Fight Over Loudspeaker : लाउडस्पीकर पर घमासान

Fight Over Loudspeaker : लाउडस्पीकर पर घमासान

Fight Over Loudspeaker : Fight Over Loudspeaker

Fight Over Loudspeaker

Fight Over Loudspeaker : महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर घमासान बढ़ता ही जा रहा है। हनुमान जन्मोत्सव पर महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे के आव्हन पर मनसे कार्यकर्ताओं ने मुंबई से लेकर पूणे तक जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालिसा का पाठ किया। इसके जवाब में शिवसेना ने भी जगह-जगह हनुमान जी की महाआरती आयोजित की।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदो (Fight Over Loudspeaker) में बजने वाले लाउडस्पीकर पर आपत्ति उठाते हुए बयान दिया था कि अगर तीन मई तक लाउडस्पीकरों से अजान बंद नहीं हो जाता तो मनसे कार्यकर्ता दो गुणी ज्यादा आवाज में लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इसके जवाब में शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संयज राऊत ने राज ठाकरे पर भाजपा का लाउडस्पीकर होने का तंज कसा था।

उन्होंने आरोप लगाया था कि राज ठाकरे अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाकर दो समूदायों के बीच वैमन्यस्ता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इससे आक्रोषित मनसे कार्यकर्ताओं ने संयज राऊत के खिलाफ पोस्ट वार शुरू कर दिया। जिसमें संजय राऊत को चेतावनी दी गई है कि वे अपना लाउडस्पीकर बंद करे अन्यथा मनसे कार्यकर्ता अपने हिसाब से उनके लाउडस्पीकर को बंद कर देंगे।

कुल मिलाकर महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर घमासान तेज होता जा रहा है। दरअसल शिवसेना जो प्रखर हिन्दुत्वादी पार्टी रही है उसने सत्ता के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन कर महाअगाढ़ी सरकार बना ली है। इसके बाद महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने हिन्दुत्व को लेकर शिवसेना पर निशाना साधना शुरू कर दिया है।

अजान और हनुमान चालिसा (Fight Over Loudspeaker) का विवाद इसी करण तूल पकड़ता जा रहा है और अब तो यह विवाद महाराष्ट्र की सीमा से बाहर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश तक जा पहुंचा है। लाउडस्पीकर को लेकर यह विवाद कतई उचित नहीं है। इस विवाद का जल्द से जल्द पटाक्षेप होना चाहिए। इसके लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जो गाइड लाइन जारी की हुई है। उसका कठोरता पूर्वक पालन कराया जाना चाहिए। तभी इस विवाद का खात्मा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *