Connection Underworld : महाराष्ट्र के एक और मंत्री की गिरफ्तारी

Connection Underworld : महाराष्ट्र के एक और मंत्री की गिरफ्तारी

Connection Underworld : Another Maharashtra minister arrested

Connection Underworld

Connection Underworld : महाराष्ट्र की महाअघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बड़े अल्पसंख्यक चेहरे है। उन पर अंडरवल्र्ड से संबंध के पहले भी आरोप लगते रहे है और अंडरवल्र्ड से जुड़े लोगों की संपत्ति खरीदने का उनपर मामला चल रहा था। इसी मामले में ईडी ने उनसे पूछताछ की लेकिन उन्होने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया और न ही जांच में ईडी का सहयोग किया।

नतीजतन ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। नवाब मलिक पर अंडरवल्र्ड से जुड़े लोगों की करोड़ों की संपत्ति मात्र ३० लाख रूपए में खरीदने का आरोप लगा था। इसके पहले उनके दामाद को भी ड्रग्स मामले में एक साल तक जेल की हवा खानी पड़ी थी। उसी समय से नवाब मलिक केन्द्रीय एजेंसियों (Connection Underworld) के खिलाफ मुखर हो गए थे और लगातार लगभग एक माह तक रोज प्रेस कांफें्रस कर केन्द्र सरकार पर आरोपों की बौछार कर चुके थे।

अब जबकि उनकी गिरफ्तारी हो गई है तो उन्होने इसे बदले की कार्यवाही बताया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता भी नवाब मलिक की गिरफ्तारी को केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग बता रहे है। शिवसेना नेता संजय राउत ने तो इस गिरफ्तारी पर बेहद तीखी प्रक्रिया दी है और यह धमकी भी दी है कि जब २०२४ में केन्द्र में सरकार बदलेगी तो इन सब का हिसाब किया जाएगा।

गौरतलब है कि इसके पूर्व महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख की भी गिरफ्तारी हो चुकी है जिनपर पुलिस के जरिए हर माह करोड़ों रूपए की अवैध वसूली कराने का आरोप लगा है। इस तरह अब महाराष्ट्र के दो मंत्री जेल की सिखचों के पीछे पहुंच चुके है और इसे लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में तूफान उठ गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दबाव बढ़ रहा है कि वे नवाब मलिक को मंत्री पद से हटा दें। नवाब मलिक ने भी नैतिकता के नाते इस्तीफे की पेशकश की है। अब देखना होगा कि उद्धव ठाकरे नवाब मलिक (Connection Underworld) को मंत्री पद से हटाते है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *