Nefarious Act of Pakistan : पाक का बेसुरा कश्मीर राग

Nefarious Act of Pakistan : पाक का बेसुरा कश्मीर राग

Nefarious Act of Pakistan: Pakistan's discordant Kashmir raga

Nefarious Act of Pakistan

Nefarious Act of Pakistan : पाक का बेसुरा कश्मीर राग पड़ौसी देश पाकिस्तान ना तो अपनी नापाक हरकतों से बाज आ रहा है और ना ही बेसुरा कश्मीर राग अलापने से तौबा कर रहा है। इन दिनों पाकिस्तानी मीडिया में जम्मू कश्मीर को भारत से छीन कर लेने की बात कही जा रही है। इस मुद्दे पर बहस हो रही है और एक एंकर ने यहा तक दिया है कि हम दूध भी लेंगे, खीर भी लेंगे और कश्मीर भी लेंगे। अगर भारत ने पंगा किया तो भारत को चीर देंगे। दरअसल पाकिस्तान की सियासत जम्मू कश्मीर पर ही टीकी हुई है। वहां भले ही किसी की भी सरकार बने वहां के हुकमरान रह रह कर कश्मीर राग अलापते ही है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान सोते जागते कश्मीर राग अलापते रहे और अब सत्ता से बेदखल हो गए है।

पाकिस्तान के नए (Nefarious Act of Pakistan) प्रधानमंत्री सहबाज शरीफ ने भी कई बार कश्मीर लेने की बात कही है और इस मुद्दे पर भारत के साथ चर्चा की बात कही है। समझ में नहीं आता की जब भारत ने पहले ही कह दिया है कि वह जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं करेगा तो भी पाकिस्तानी हुकमरान बार-बार इस मुद्दे पर बातचीत की बात क्यों करते है। पाकिस्तान की खुद की हालत इस कदर खस्ता हो चुकी है कि वहां लोगों का जीना मुहाल हो गया है। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और वहां भूखमरी के हालात पैदा हो रहे है। आतंकवाद के आग से भी पाकिस्तान खुद ही झुलसने लगा है। पाक अधिकृत कश्मीर में भी लोग पाकिस्तान के खिलाफ बगावत पर उतर आए है।

पाकिस्तान के हुकमरानों से बित्ते भर का पाकिस्तान तो सभल नहीं रहा है और वे कश्मीर लेने का हसीन सपना देख रहे है। भारत को अब चाहिए कि वह यह टंटा तोड़े और पाक अधिकृत कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने की कवायद तेज करें। वैसे भी पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान ने आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर के रूप में आबाद कर रखा है। जहां अभी भी आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर चल रहे हैं और बड़ी संख्या में पाकिस्तानी आतंवादी भारत में घुसपैठ की फिराक में बैठे है। पूर्व में जब भारत ने पीओके में सर्जिकल और एयर स्ट्राईक की थी तो कुछ समय के लिए ये आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर बंद हो गए थे लेकिन अब फिर वे आबाद होने लगे है।

अब समय आ गया है कि भारत पाक अधिकृत कश्मीर को जिस पर पाकिस्तान ने दशकों से बेजाकब्जा कर रखा है उसे पाकिस्तान के चंगुल से मूक्त कराए और वहां भी भारतीय तिरंगा लहराए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया जापान दौरे के दौरान जापान से एक समझौता हुआ है जिसके तहत जापान कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में बड़ा निवेश करने के लिए सहमत हो गया है।

जम्मू कश्मीर और लद्दाख में जब (Nefarious Act of Pakistan) विकास की बयार बहेंगी तो जाहिर है पाकिस्तान फिर अपनी नापाक हरकते तेज करेंगा। ऐसा ना हो इसलिए भी यह जरूरी हो गया है कि पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत अपना कब्जा करें। ताकि पाकिस्तान की कमर टूटे। तभी वह अपने नापाक इरादों से तौबा करेगा और कश्मीर राग अलापना बंद करेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *