लॉन्ग ड्राइव पर ले गया पत्नी को और फिर दोस्तों संग....

लॉन्ग ड्राइव पर ले गया पत्नी को और फिर दोस्तों संग….

Janakpuri, 20 year old woman, body, panipath, navpradesh,

sahil chopda and wife nashi shrama

पानीपत/नवप्रदेश। जनकपुरी (Janakpuri) में अपने पति के साथ रहने वाली 20 वर्षीय महिला (20 year old woman) की सड़ी गली लाश (body) पानीपत (panipath) से बरामद हुई। मिली जानकारी के अनुसार महिला के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई उसके बाद लाश को वहीं छोड़ कर आरोपी फरार हो गए।

पुलिस (police)का कहना है कि उसके पति ने ही उसकी हत्या की है। शुरूआती दौर में पति ने कुछ नहीं बताया जब सख्ती से पुछताछ करना शुरू किया तो उसने सारे राज उगल दिए। आरोपी पति ने बताया कि 10 नवंबर को उसने अपनी पत्नी को जनकपुरी से पानीपत लॉन्ग ड्राइव पर ले गया था। उसी रात उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या के बाद आरोपियों ने मृत महिला को जलाने की कोशिश भी की थी, लेकिन पुलिस का कहना है कि शव 25 दिन पुराना होने के कारण ऐसा लगता है। पुलिस ने बताया कि साहिल चोपड़ा और उसकी पत्नी नैंसी शर्मा के साथ अक्सर झगड़ा होता था, कई बार दोनों में मारपीट भी होती थी। जिसके कारण उनके संबंध ठीक नहीं चल रहे थे। 9 नवंबर की मध्यरात्री को दोनों के बीच किसी बात को लेकर खूब लड़ाई झगड़ा हुआ। तभी साहिल ने अपने पत्नी को मारने का मन बना लिया था।

छत्तीसगढ़ के विधायक को जान से मारने की धमकी, सीएम बघेल बोले…

साहिल ने अपने भाई कजन शुभम और ड्राइवर बादल की मदद ली जिसके बाद उन्होंने अवैध पिस्टर और गोलियों की व्यवस्था की। आरोपी साहिल 10 नवंबर को अपने घर पहुंचा और रात में हुई लड़ाई के लिए उसने पत्नी से माफी मांगी और मूड ठीक करने के लिए साहिल लॉन्ग ड्राइव पर ले जाने के लिए मना लिया।

उसने साहिल, नैंसी, शुभम और ड्राइवर बादल सेडान (कार) से पानीपत के लिए रवाना हुए।
उधर नैसी के पिता ने नैसी से संपर्क करना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया तो उसने दामाद साहिल से बात कर कहा कि वह फोन नहीं उठा रही है।

नैसी के पिता ने नैसी की खोजबीन करना शुरू कर दी। जब उसका कोई पता नहीं चला तो उसके पिता ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कर दी। नैसी के पति साहिल ने भी पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। जब पुलिस ने साहिल से पुछाताछ की तो उसने सारे राज उगल दिए।

छत्तीसगढ़ के जिम संचलाकों पर अब सख्ती ! लागू होंगे ये नियम…

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *