ENGLAND vs PAKISTAN : सदस्यों के संक्रमित होने के बाद टीम बी ने पाकिस्तान को पहले मैच में हराया...

ENGLAND vs PAKISTAN : सदस्यों के संक्रमित होने के बाद टीम बी ने पाकिस्तान को पहले मैच में हराया…

England team B defeated Pakistan in the first ODI match of Pakistan cricket team's tour of England. Team England defeated Pakistan

England

नवप्रदेश | पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंग्लैंड (England) दौरे में हुए पहले वन डे मैच में इंग्लैंड की टीम B ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है | इंग्लैंड के कार्डफी में हुए पहले वन दे मैच में टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को 9 विकेटों से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है | 
पाकिस्तान टीम के इस इंग्लैंड दौरे में 3 सिमित ओवरों का वन डे मैचों का सीरीज खेला जाना है | इस सीरीज का दूसरा लिमिटेड ओवर वन डे मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा | 


पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम को टीम B इसलिए खा जा रहा है क्यूंकि पाकिस्तान दौरे के लिए बनाई इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों एवं सदस्यगण समेत 7 खिलाडी कोरोना संक्रमित हो गए थे | जिसके बाद दौरे को स्थगित ने करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम की एक नई टीम तैयार की गई थी जिसे टीम B कहा जा रहा है | इंग्लैंड टीम B की कप्तानी आलराउंडर बेन स्टोक्स कर रहें हैं | इस नए टीम में कुल 9 अनकैप्ड खिलाडी शामिल थे |   

Pakistan vs England की पारियों का हाल


दौरे के पहले मैच में इंग्लैंड टीम द्वारा टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया गया | जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले बल्लेबज़ी करने  मैदान में उत्तरी | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तानी टीम की शुरुवात बेहद खराब रही | पाकिस्तानी टीम ने बिना अपना खता खोले 2 विकेट गवां दिए थे | जिसमे सलामीबल्लेबाज़ इमाम-उल-हक और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म बिना खता खोले आउट हो गए | 


पाकिस्तानी टीम के पहले दोनों विकेट इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ साकिब महमूद ने लिया | बिना खता खोले और दो महत्वपूर्ण विकेट गवाने के बाद पाकिस्तानी टीम वापसी करने में असफल रही और महज़ 141 रनो में पूरी टीम आलआउट हो गई |

पाकिस्तानी टीम के तरफ से सर्वाधिक रन दूसरे सलामीबल्लेबाज़ फखर ज़मान ने 47 रन और शादाब खान ने 30 रन बनाए | 
इंग्लैंड (England) के टीम के तरफ से पहले गेंदबाज़ी करते हुए तेज़ गेंद बाज़ साकिब महमूद ने 4 विकेट के अलावा क्रैग ओवरटोन और मैट पार्किसन ने 2-2 विकेट और 1 विकेट लेविस ग्रेगोरी ने लिया |  


पाकिस्तानी टीम द्वारा बाने महज़ 141 रनो का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की टीम बी ने केवल 1 विकेट गवां कर 141 रनो के लक्ष्य को पूरा कर लिया | इंग्लैंड टीम का एक मात्र विकेट फिलिप साल्ट के रूप में गिरा जो 13 गेंदों में 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए |

जिसके बाद टीम को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाते हुए सलामीबल्लेबाज़ डेविड मलन 69 गेंदों में 68 रनो की पारी एवं ज़ेक करौली ने 50 गेंदों में 58 रनो की पारी खेल कर टीम को विजेता बना या | इग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले लिमिटेड ओवर एक दिवसीय मैच में 9 विकेटों की जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है | 

कोच पॉल कॉल्लिंगवूड समेत आइसोलेटेड होने वाली England टीम 

England team members who are on isolation
England Isolated team

कप्तान ऑइन मॉर्गन, मोइन अली , जोंनि बेयरस्टो, टॉम बैंटन , सैम बिल्लिंग्स, जोस बटलर, सैम करन, टॉम करन, लिअम लिविनस्टोने, लिअम  डॉसन,  गर्टन, डेविड मलन, रशीद, जो रुट , जैसन रॉय , डेविड विल्ली, क्रिस वॉक्स एवं मार्क वुड शामिल है |

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *