Awaidh Sambandh : पत्नी के हैं तीन कॉन्स्टेबल के साथ अवैध संबंध, लेक्चरर ने पकड़ लिया पत्नी को रंगे हाथों, फिर...

Awaidh Sambandh : पत्नी के हैं तीन कॉन्स्टेबल के साथ अवैध संबंध, लेक्चरर ने पकड़ लिया पत्नी को रंगे हाथों, फिर…

Awaidh Sambandh,

बाड़मेर, नवप्रदेश। राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा निवासी लेक्चरर पति ने अपनी पत्नी को एक कैफे में पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ पकड़ (Awaidh Sambandh) लिया। लेक्चरर ने बालोतरा थाने के तीन कॉन्स्टेबल पर पत्नी के साथ अवैध संबंधों के आरोप लगाए हैं

पीड़ित ने शनिवार को बाड़मेर एसपी से मुलाकात कर शिकायत की और तीनों कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की मांग की। बाड़मेर एसपी ने लेक्चरर की शिकायत पर बालोतरा थाने के कॉन्स्टेबल संदीप चौधरी को लाइन हाजिर (Awaidh Sambandh) कर दिया है।

दरअसल, लेक्चरर की शादी साल 2015 में बालोतरा निवासी युवती के साथ हुई थी। इसके बाद आपसी विवाद के चलते 2019 से युवती अपने मायके में रह रही है। उसने लेक्चरर पति के खिलाफ घरेलू हिंसा (Awaidh Sambandh) और भरण पोषण का मामला दर्ज करवा रखा है। पीड़ित ने कहा कि तीनों कॉन्स्टेबल बालोतरा थाने के हैं, जहां पत्नी ने केस दर्ज करवा रखा है।

लेक्चरर के मुताबिक, विवाद के चलते पत्नी मायके में रह रही है। वह प्रतिमाह भरण पोषण भी ले रही है। लेक्चरर के अनुसार, उसने पत्नी को एक कैफे में कॉन्स्टेबल के साथ देखा। इसके बाद पत्नी का फोन लेकर चेक किया तो उसमें पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ बातचीत की आपत्तिजनक चैट भी मिली। 

लेक्चरर का कहना है कि बीती रात जब वह एसपी से मुलाकात के लिए बाड़मेर आ रहा था तो अज्ञात बदमाशों ने अलग-अलग गाड़ियों से उसका रास्ता रोकने का प्रयास किया। ऐसे में उसे प्राइवेट एंबुलेंस किराए पर लेकर एसपी कार्यालय आना पड़ा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed