Young Man cut Off From Train : शॉर्ट कट के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, बुलेट के साथ युवक के उड़े परखच्चे

Young Man cut Off From Train : शॉर्ट कट के चक्कर में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था युवक, बुलेट के साथ युवक के उड़े परखच्चे

Young Man cut Off From Train,

सागर, नवप्रदेश। आपने अक्सर देखा या सुना होगा की आजकल लोग लापरवाही से सड़कों पर गाड़ियां दौड़ाते हैं। जिससे कई लोगों की जान चली जाती (Young Man cut Off From Train) है। लेकिन मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक युवक ने लापरवाही की सारी सीमाएं लांघते हुए रेलवे ट्रैक पार करने लगा।

दरअसल, जिले के बीना रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने ट्रेन आता देख रेलवे ट्रैक को अपनी बुलेट बाइक से पार करने की कोशिश (Young Man cut Off From Train) की।

ता दें कि बुलेट एक्सप्रेस ट्रेन के कैटल गार्ड में फंस गई और करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई। इस मामले में इस बुलेट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीना रेलवे स्टेशन के अधीक्षक संतोष शर्मा ने बताया कि घटना आज तड़के करीब 3 बजकर 40 मिनट पर (Young Man cut Off From Train) हुई।

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से त्रिवेंद्रम की ओर जाने वाली केरला एक्सप्रेस (12626) ट्रेन धीमी गति से आ रही थी और और उसके सामने बृजेश शुक्ला (35) शॉर्टकट अपनाते हुए अपनी बुलेट से रेल की पटरियों को पार कर रहा था। ट्रेन का लोकोपायलट हॉर्न बजा रहा था और सतर्क था।

शर्मा ने बताया कि इसी दौरान बुलेट का पहिया पटरी में फंस गया। ट्रेन को पास आता देखकर बुलेट सवार शुक्ला अपने फंसे वाहन को वहीं पर छोड़कर दूसरी तरफ चला गया। जब ट्रेन वहां से निकली तो बुलेट इस ट्रेन के इंजन के सामने लगे कैटल गार्ड में फंस कर करीब 100 मीटर तक घिसटती चली गई।

उन्होंने कहा कि घटना के कारण यह ट्रेन वहां पर करीब 40 मिनट तक खड़ी रही और कैटल इंजन में फंसी बुलेट को निकाले जाने के बाद सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर अपने गंतव्य के लिए रवाना की गई।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *