Uproar Over Asking For Kiss : स्टेज पर चढ़कर युवक  डांसर से मांगने लगा Kiss, जिसके बाद हुआ हंगामा

Uproar Over Asking For Kiss : स्टेज पर चढ़कर युवक  डांसर से मांगने लगा Kiss, जिसके बाद हुआ हंगामा

Uproar Over Asking For Kiss,

छपरा, नवप्रदेश। बिहार के छपरा में एक मेले में बार बालाओं से Kiss मांगना युवक को भारी पड़ गया। स्टेज पर डांस कर रही बालाओं से Kiss लेने के लिए युवक स्टेज पर चढ़ गया और उनसे Kiss की डिमांड (Uproar Over Asking For Kiss) करने लगा।

जिसके बाद आयोजकों और वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी। किसी तरह पुलिस बीच में आई और पुलिस ने बीच-बचाव किया।

जिले के इसुआपुर में बीते 26 अगस्त की रात महावीरी झंडा जुलूस मेले का आयोजन किया गया था। इस आयोजन का उद्घाटन स्थानीय तरैया विधायक जनक सिंह ने किया था।

उद्घाटन के बाद जब विधायक सहित अन्य गणमान्य अतिथि कार्यक्रम स्थल से निकल गए तो मंच पर बार बालाओं के डांस का कार्यक्रम (Uproar Over Asking For Kiss) रखा गया।

इसी दौरान एक युवक स्टेज पर चढ़ गया और बार बाला से किस की डिमांड करने लगा। इसके बाद मंच पर अफरा तफरी की स्थिति पैदा हो गई। आयोजकों और स्थानीय युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया।

हालांकि, इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई (Uproar Over Asking For Kiss) है। मंच पर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *