BIG BREAKING : रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेस्ट रूम में महिला से सामूहिक दुष्कर्म, डीआरएम ने….

railway station gang rape, railway officer accused of rape, navpradesh,

railway station gang rape

भोपाल/नवप्रदेश। रेलवे स्टेशन (railway station gang rape) के गेस्ट रूम में महिला से सामूहिक दुष्कर्म  का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी रेलवे के अधिकारी (railway officer accused of rape) ही हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे अधिकारी (railway officer accused of rape) राजेश तिवारी ने एक युवती को नौकरी देने का झांसा देकर रेलवे स्टेशन (railway station gang rape)  के गेस्ट रूम में बुलाया।

फिर उस युवती से दुष्कर्म किया गया। अन्य आरोपी का नाम आलोक मालवीय है। मामला भोपाल रेलवे स्टेशन के गेस्ट रूम का है। आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को शनिवार की रात को अंजाम दिया। भोपाल के डीआरएम ने इस मामले के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। साथ ही उक्त दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है।    

https://youtu.be/UInaOs7b7Zw

You may have missed