खेत में एक ही जगह 6 बड़े अजगर, सर्पमित्र को काटा भी पर उसीने पकड़ा और... |

खेत में एक ही जगह 6 बड़े अजगर, सर्पमित्र को काटा भी पर उसीने पकड़ा और…

python in crop field, snake chanter, python in jalgaon, navpradesh,

python in crop field

जलगांव/नवप्रदेश। अजगरों (python in crop field) का ये किस्सा नहीं बल्कि हकीकत है। एक खेत में एक ही जगह 6-6 बड़े अजगर  दिखाई दिए, जिससे किसानों में दहशत फैल गई।

हालांकि बाद में इन सभी अजगरों (python in crop field) को पकड़ लिया गया। मामले में खास बात यह भी रही कि जो सर्पमित्र (snake chanter) सागर बडगुजर इन अजगरों को पकड़ने गया था, उसे एक अजगर ने काटकर जख्मी कर दिया फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी और सभी अजगरों को पकड़कर उन्हें वन विभाग के हवाले कर दिया। वन विभाग ने सभी अजगरों को जंगल में छोड़ दिया।

मामला महाराष्ट्र के जलगांव की चोपड़ा तहसील स्थित एक खेत का है। अनंत मोतीलाल चौधरी के खेत में ये अजगर पाए गए। बता दें कि चोपड़ा तहसील में पिछले एक हफ्ते में  10-12 अजगर  पकड़े गए हैं। सभी अजगरों को सर्पमित्र (snake chanter) सागर व उसके मित्र ने ही पकड़ा है। जख्मी सर्पमित्र का इलाज जारी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed