Muscle Body : सलमान खान जैसी बॉडी पाने लगाया घोड़े को लगाने वाला इंजेक्शन...फिर

Muscle Body : सलमान खान जैसी बॉडी पाने लगाया घोड़े को लगाने वाला इंजेक्शन…फिर

Muscle Body: To get a body like Salman Khan, the injection given to the horse... then

Muscle Body

इंदौर/नवप्रदेश। Muscle Body : इंदौर में ऐसा एक मामला सामने आया है, जब एक दुकान संचालन ने एक युवक को सलमान खान जैसी बॉडी बनाने का झांसा देकर प्रोटीन पाउडर के साथ घोड़े को लगाए जाने वाले इंजेक्शन दे दिए।

सुडोल बॉडी बनाने का दिया झांसा

युवक तो सलमान खान जैसे नही दिख सका, लेकिन उसकी तबीयत बिगड़ गई। शरीर मेें दर्द होने लगा और लीवर में सूजन आ गई। बाद मेें उसे पता चला कि जो इंजेक्शन वह ले रहा है, वो घोड़े को लगाया जाता है। 

मामला विजय नगर क्षेत्र का है छोटा बांगड़दा निवासी जय सिंह दो माह से जिम जा रहा था। उनसे डाक्टर की सलाह के बगैर प्रोटिन और एक इंजेक्शन लिया, जो घोड़ों को लगाया जाता है। इसके बाद उसकी हालत बिगड गई। लिवर मैं सूजन आ गई और पेट दर्द होने लगा। जब जय सिंह डाक्टर के पास पहुंचा तो पता चला कि उसने जो इंजेक्शन लगाया है वह घोड़ों को लगाया जाता है।इस मामले में उसने विजय नगर पुलिस में शिकायत की पुलिस ने दुकान संचालक मोहित आहुज  के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

दो माह में आ जाएंगा चेंज

जय सिंह को दुकान संचालक (Muscle Body) ने कहा था कि प्रोटिन और इंजेक्शन लेने के बाद दो माह में चेंज नजर आने लगेगा, लेकिन पहला डोज लेने के बाद ही तबीयत खराब हो गई। अब पुलिस यह पता करने में जुटी है कि दुकान संचालक और कितने लोगों को इस तरह के डोज की सलाह दे चुका है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *