MLA scolding : सड़क का हाल बेहाल देख आग-बबूला हुए MLA, CMO-इंजीनियर को कहा – 'मुर्गा बना दूंगा दोनों को'

MLA scolding : सड़क का हाल बेहाल देख आग-बबूला हुए MLA, CMO-इंजीनियर को कहा – ‘मुर्गा बना दूंगा दोनों को’

MLA scolding,

शाजापुर, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के शाजापुर के विधायक कुणाल चौधरी (MLA scolding) की फटकार सीएमओ और इंजीनियर पर ऐसी पड़ी, कि जिसने भी सुना उनकी नजरों में विधायक हीरो बन गए।

अपने एरिया में जनसंपर्क के लिए गए विधायक ने सड़क का हाल देख सिर पकड़ लिया और कहा कि ये तो जनता के पैसों की लूट (MLA scolding) है। तत्कार उन्होने गुस्से में आग बबूला होकर कलेक्टर को कॉल किया और कहा कि मेरा बस चले तो सीएमओ और इंजनियर को मुर्गा (MLA scolding) बना दूं।

एमएलए कुणाल चौधरी ने कलेक्टर से बोला कि यहां किस तरह का सड़क निर्माण किया जा रहा है?  65 लाख की लागत से बने रोड के लिए बेहद घटिया सामग्री लगाई (MLA scolding)  जा रही है।

उन्होंने कहा, ”सीएमओ और इंजीनियर को मैंने साइट पर खड़ा कर रखा है। मेरा बस चले तो इन दोनों को मुर्गा बना दूं।” विधायक यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि ये तो लूट है, जनता के पैसे खा रहे हैं, डाका डाला (MLA scolding) जा रहा है।

इसके बाद विधायक ने प्रशासन से सड़क को दोबारा बनाने के लिए कहा। कुणाल चौधरी ने कहा कि अगर ये रोड दोबारा नहीं बनाई गई तो मैं धरना दूंगा। उन्होंने कहा, ”ये जनता के पैसे की लूट है। मैं खुद इंजीनियर हूं। मुझे भी पता है कि सड़क कैसे बनती है।”

उधर, कलेक्टर दिनेश जैन का कहना है कि विधायक कुणाल चौधरी ने फोन लगाकर घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की है। इस पर मैंने सीएमओ और इंजीनियर को तत्काल साइट पर जाकर निराकरण करने के निर्देश दिए।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *