टिंडर मैसेज में एक लड़की का प्रश्न- मैं तुम्हें डेट क्यों करूं ? युवक ने तत्काल पीपीटी प्रेजेंटेशन दे दिया…

टिंडर मैसेज में एक लड़की का प्रश्न- मैं तुम्हें डेट क्यों करूं ? युवक ने तत्काल पीपीटी प्रेजेंटेशन दे दिया…

A girl's question in Tinder message - Why should I date you? The young man immediately gave a PPT presentation…

dating apps tinder

-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमन्ना नाम की महिला यूजर ने एक स्टोरी शेयर की है

dating apps tinder: हाल के दिनों में डेटिंग कल्चर में बड़ा बदलाव आया है और युवा दाएं या बाएं स्वाइप करके अपनी रुचि दिखा रहे हैं। टिंडर, ग्रिंडर और बम्बल जैसे ऐप्स के जरिए डेटिंग का चलन बढ़ा है। इन ऐप्स के जरिए किसी लड़के या लड़की को इम्प्रेस करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाए जाते हैं।

ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है और एक युवक द्वारा एक युवती को इम्प्रेस करने के लिए अपनाई गई तरकीब अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तमन्ना नाम की महिला यूजर ने एक स्टोरी शेयर की है। महिला ने इस पोस्ट में बताया कि उसने अपने टिंडर मैसेज में पूछा कि मैं तुम्हें डेट क्यों करूं। युवक ने सीधे पीपीटी प्रेजेंटेशन तैयार कर भेज दिया।

इस प्रेजेंटेशन का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए तमन्ना ने कहा इस प्रेजेंटेशन में युवक ने अपने शौक के बारे में बताया है। उसे अलग-अलग तरह का खाना खाना पसंद है। उसने यह भी बताया है कि मैं डॉग लवर हूं।

इस बीच जैसे ही युवक ने अपने पसंद के लड़की को इम्प्रेस करने के लिए लाइव प्रेजेंटेशन दिया तो सोशल मीडिया पर इस तरह की चर्चा हो रही है और युवक द्वारा शेयर किए गए पोस्ट पर जमकर कमेंट्स आ रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *