Raid on IAS Bases : CM की करीबी के 20 ठिकानों पर पड़े छापे, घर में मिले 25 करोड़...पढ़े

Raid on IAS Bases : CM की करीबी के 20 ठिकानों पर पड़े छापे, घर में मिले 25 करोड़…पढ़े

IAS Arrested: IAS Pooja Singhal arrested, ED was interrogating for two days

IAS Arrested

रांची। Raid on IAS Bases : पूजा सिंघल आइएएस, झारखंड के यहां आज सुबह से ही प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चल रही है। उनके 20 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी हो रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक उनके घर से 25 करोड़ रुपये नगद मिले हैं। जिसे मशीन से गिना जा रहा है। गढ़वा में कथित अवैध खनन मामले में पूजा सिंघल के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई हो रही है। झारखंड कैडर की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर पहले ही झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव कुमार ने उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को शिकायत सौंपी है।

मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की करीबी रहीं हैं आइएएस पूजा सिंघल

झारखंड की वरिष्‍ठ आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी चल रही है। आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक के बाद पूजा सिंघल ने अभिषेक से शादी की थी। अभिषेक के रांची के रातू रोड स्थित एक ठिकाने पर ईडी के अधिकारी जांच करने पहुंचे हैं। ईडी ने इनके घर से छापेमारी में कई दस्तावेज जब्‍त किए हैं। ईडी के अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े दस्‍तावेज की सघन जांच कर रहे हैं।

ताजा जानकारी के मुतातबिक पूजा सिंघल के आवास से भारी मात्रा में नकदी (करीब 25 करोड़ रुपये) बरामद होने की बात सामने आई है। पैसे की गिनती के लिए ईडी की ओर से मशीन मंगाया गया है। पूजा सिंघल वर्तमान में खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) की प्रबंध निदेशक हैं।

पहले से ही बदनाम रही हैं पूजा सिंघल

ज्ञात हो कि, तब प्रदेश में रघुवर दास की (Raid on IAS Bases) सरकार थी। रघुवर दास अमूमन हर सप्ताह सूचना भवन में जनसंवाद का आयोजन करते थे। उस दरम्यान फरियादी सीधे आकर उनसे गुहार लगाता था। एक दिन एक फरियादी आया था धनबाद से। उसने बताया कि धनबाद मार्केटिंग बोर्ड में दुकान है उसकी। अधिकारी पैसे मांगता है। बताता है कि ऊपर तक जाता है पैसा। कोई मैडम हैं रांची में पूजा सिंघल पुरवार, उनको भी पैसा पहुंचाना पड़ता है। यह संयोग था कि पूजा सिंघल उस फरियादी के एकदम बगल में उस वक्त बैठी थीं। सिंघल उस समय कृषि विभाग की सचिव थी। जब उस बुर्जुग ने अपनी बातें रखी तो पूरा कक्ष ठहाके से गूंज उठा। थोड़ी देर के लिए रघुवर भी शांत हो गए। पूजा सिंघल फर्श पर इस कदर देख रही थी, मानों धरती फट जाए और वह उसमें समा जाए।

पूजा सिंघल के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी घटनाक्रम

  1. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की देशभर में 18 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी
  2. पूजा सिंघल आइएएस अधिकारी के रांची स्थित ठिकाने पर पहुंची ईडी
  3. सीएम हेमंत‍ सोरेन की करीबी हैं आइएएस पूजा सिंघल
  4. पूजा सिंघल झारखंड सरकार में उद्योग एवं खनन विभाग की सचिव हैं
  5. ED पूजा सिंघल पर अवैध खनन के आरोपों पर छापेमारी कर रहा है
  6. मनरेगा घोटाले में भी पूजा सिंघल पर संगीन आरोप
  7. रांची में पंचवटी रेजीडेंसी, पल्स अस्पताल, हरिओम टावर में भी ईडी की छापेमारी
  8. पल्स हास्पिटल आइएएस पूजा सिंघल के पति चलाते हैं
  9. दिल्‍ली, रांची, खूंटी, जयपुर, मुंबई, राजस्‍थान, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कोलकाता व मुजफ्फरपुर में छापेमारी
  10. सुबह सात बजे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) खंगाल रहा दस्‍तावेज
  11. आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास पर भी छापेमारी
  12. भाजपा सांसद डा. निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बढ़ाया सियासी तापमान
  13. पूजा सिंघल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके भाई, करीबियों को कौड़ी के भाव में खान आवंटित करने का आरोप
  14. ईडी का हाई कोर्ट में शपथ पत्र, पूजा सिंघल के खिलाफ सभी मामलों की एकसाथ हो रही जांच
  15. ईडी ने खूंटी जिले में मनरेगा में 18.06 करोड़ रुपये के घोटाले में दर्ज किया था मामला
  16. ईडी चतरा और पलामू के दो मनरेगा मामलों में कर रही जांच
  17. पूजा सिंघल ने करीब 83 एकड़ जंगल भूमि को निजी कंपनी को कोल माइंस के लिए दिया
  18. सीएम हेमंत सोरेन के करीबी (Raid on IAS Bases) कारोबारी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर भी छापेमारी
  19. आइएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक के आवास पर भी छापेमारी
  20. आइएएस अधिकारी राहुल पुरवार से तलाक ले चुकी हैं पूजा सिंघल
  21. पूजा सिंघल के आवास से करीब 25 करोड़ कैश बरामद होने की सूचना
  22. पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) के यहां से मिला ढेर सारा कैश, गिनती जारी

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *