अब तालिबान ने कहा- पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं, भारत को हमसे सीधे बात करनी चाहिए..

अब तालिबान ने कहा- पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं, भारत को हमसे सीधे बात करनी चाहिए..

Now Taliban said, Pakistan is not a trustworthy country, India should talk to us directly,

Mullah Abdul Salam Zaif leader of Taliban

Mullah Abdul Salam Zaif leader of Taliban: नई सरकार में महिलाओं को जगह देने पर गंभीरता से विचार कर रहा

– तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता देनी चाहिए और फिर आमने-सामने बातचीत करनी चाहिए

काबुल। Mullah Abdul Salam Zaif leader of Taliban: तालिबान और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब होने लगे हैं। तालिबान के वरिष्ठ नेता ने कहा पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं है। लेकिन भारत को हमसे सीधे बात करनी चाहिए। तालिबान के संस्थापक नेता मुल्ला अब्दुल सलाम जैफ ने कहा, हम महाशक्ति अमेरिका के आगे नहीं झुके हैं, इसलिए पाकिस्तान के आगे झुकने का सवाल ही नहीं है।

मुझे पाकिस्तान पर भरोसा नहीं है

अगर भारत को डर है कि अफगानिस्तान (Mullah Abdul Salam Zaif leader of Taliban) की जमीन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया जाएगा तो उसे तालिबान सरकार से सीधी बातचीत शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा ‘केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि किसी अन्य देश को हमारी जमीन का इस्तेमाल दूसरे कामों में करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। भारत को इसके लिए हमसे बातचीत शुरू करनी चाहिए।

तालिबान में सुधार हुआ है

जैफ का दावा है कि तालिबान ने आधुनिक समय में अपने व्यवहार और नीति को बदल दिया है, जिससे महिलाओं की शिक्षा और काम का मार्ग प्रशस्त हुआ है। लड़कियां स्कूल जा रही हैं, महिलाएं काम पर जा रही हैं, कई महिलाएं अपने हक के लिए खुलकर आवाज उठा रही हैं। तालिबान ने दावा किया है कि उन्हें राजनीति, व्यापार और शिक्षा में अवसर दिए जा रहे हैं।

विश्व मान्यता की प्रतीक्षा में

तालिबान ने कहा है कि उसकी एक अंतरिम सरकार है और वह नई सरकार में महिलाओं को जगह देने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान के स्वतंत्रता संग्राम में तालिबान का समर्थन करने वाले सभी लोगों को सरकार में काम करने का मौका दिया जाएगा। यह सब करने के लिए भारत को पहले तालिबान सरकार को आधिकारिक तौर पर मान्यता देनी चाहिए और फिर आमने-सामने बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने पश्चिमी देशों से तालिबान सरकार को मान्यता देने का भी आह्वान किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed