भारत से सैकड़ों की संख्या में इजराइल की ओर पलायन कर रहे लोग पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट… इनमें से कुछ नहीं जा पाए...

भारत से सैकड़ों की संख्या में इजराइल की ओर पलायन कर रहे लोग पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट… इनमें से कुछ नहीं जा पाए…

Hundreds of people migrating from India to Israel, reached Delhi airport, some of them could not go,

from India to Israel Getaway

नई दिल्ली। from India to Israel Getaway: मणिपुर से 200 से ज्यादा लोग इजराइल की यात्रा के लिए दिल्ली पहुंचे थे। हालांकि, उनमें से कई कोरोना के कारण नहीं जा सके। राजधानी दिल्ली के करोल बाग के एक होटल में ठहरे ये लोग एयरपोर्ट पहुंचे उनमें से 40 कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

इन सभी को गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। लेकिन वास्तव में ये लोग कौन हैं जो इतनी बड़ी संख्या में इजरायल की ओर पलायन कर रहे हैं?

इजऱाइल के साथ क्या संबंध? –

ये सभी लोग जो इजऱाइल (from India to Israel Getaway) के लिए रवाना हुए थे। वे बनेई मेनाशे यहूदी समुदाय से हैं। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर और मिजोरम में बिनी मेनाशे समुदाय के 10,000 से अधिक यहूदी रहते हैं। माना जाता है कि वे मेनाचे समुदाय से हैं। जो इजऱाइल की 12 जनजातियों में से एक है। यहां से पिछले दो दशकों में बड़ी संख्या में यहूदी इजरायल चले गए हैं।

ये यहूदी इजऱाइल में जाकर बसना चाहते हैं और उन्हें इजऱाइली सरकार द्वारा नागरिकता प्रदान की जा रही है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से इजराइल में भी बस गए हैं। साथ ही कुछ और लोग वहां जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों का कहना है कि उनके पूर्वज अभी भी वहीं हैं और वे अपनी जमीन पर जाना चाहते हैं।

विचार कई वर्षों से है –

वास्तव में, 1950 के दशक तक यहूदी लोगों के बीच संबंध स्पष्ट नहीं हुए थे। 1970 के दशक में मणिपुर में बहुत से लोगों ने यहूदी धर्म का पालन करना शुरू किया। मेनाशे इजरायली समुदाय की एक जनजाति है। वे 2,700 से अधिक वर्षों से समुदाय से विस्थापित हुए थे।

मेनाशे समुदाय के कई लोग कहते हैं कि उनके पूर्वज कुछ सदियों पहले पूर्वोत्तर भारत और आसपास की भूमि में बस गए थे। उनमें से कई चीन के रास्ते यहां आए थे। मणिपुर के पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले कुकी लोगों का मानना है कि वे बिनी मेनाशे के हैं।

…तो इजराइल इन लोगों को बुला रहा है –

पूर्वोत्तर भारत में बेनेई मेनाशे समुदाय के करीब 160 यहूदी सोमवार को इस्राइल पहुंचे। भारत में 115 लोग रह गए जबकि कोरोना के 40 सदस्य संक्रमित पाए गए। भारत से कुल 275 यहूदी सोमवार को इजराइल की यात्रा पर जाने वाले थे। शावी इजऱाइल, एक सरकारी संगठन, इस लुप्त हो रहे समुदाय से यहूदियों (जो इजऱाइल आने के लिए उत्सुक हैं) को वापस लाने के लिए अभियान चला रहा है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *