आईपीएस मुकेश गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व गृहमंत्री कंवर ने उठाई 'काँवड़'

आईपीएस मुकेश गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर पूर्व गृहमंत्री कंवर ने उठाई ‘काँवड़’

Former Home Minister Kanwar raised the arrest of IPS Mukesh Gupta

IPS Mukesh Gupta

  • दुर्ग पुलिस दिल्ली में खोज रही है आर्ईपीएस गुप्ता को

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा chhattisgarh vidhansabha में सरकार द्वारा पेश अनुपुरक बजट पर जब भाजपा Bjp का पूरा विपक्ष सरकार को घेर रहा था उसी समय भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर आपरेशन मुकेश गुप्ता Mukesh Gupta में लगे हुए थे।

निलम्बित आईपीएस मुकेश गुप्ता IPS Mukesh Gupta गिरफ्तारी की मांग और शिकायतों का नया पुलिंदा लेकर विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के कार्र्यालय में कंवर काफी देर तक मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे। आखिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर शिकायती पुलिंदा सौपकर अपनी बात कहकर ही बाहर निकलें।

निलम्बित आईपीएस मुकेश गुप्ता IPS Mukesh Gupta के खिलाफ धारा 420 का मामला दर्ज है और दुर्ग की पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली में डटी हुई है।

गुप्ता तो नहीं मिल रहे है लेकिन ननकी राम कंवर nanki ram kanwar इनके खिलाफ मोर्चा संम्हाले हुए है। हालांकि कि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अनिल जैन पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर से सवाल जवाब कर चुके है कि क्यों बार-बार मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं इससे पार्टी में गलत संदेश जा रहा है।

इस पर कंवर भी जैन को जवाब दे चुके है कि यदि पार्टी को मेरी इस गतिविधियों से नुकसान हो रहा है तो मुझे पार्टी से बाहर निकाल दे। बहरहाल ऐसा तो नहीं हुआ अलबत्ता आपरेशन मुकेश गुप्ता Mukesh Gupta में लगे ननकी राम कंवर के हौसले बुंलद है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *