कर्नाटक के नाटक में अब टोने-टोटके की एंट्री

कर्नाटक के नाटक में अब टोने-टोटके की एंट्री

Tony - tricks

  • सदन में नींबू लेकर पहुंचे सीएम के भाई, सोमवार तक टल सकता है बहुमत परीक्षण

बेंगलुरु। कर्नाटक karnataka में पिछले लगभग पखवाड़े भर से चल रहे नाटक में शुक्रवार को टोने-टोटके  Tony – tricks की एंट्री entry हो गई। कांग्रेस और जेडीएस दोनों पार्टियां अपनी गठबंधन सरकार को बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। बीजेपी के दबाव और गवर्नर के आदेश के बाद भी शुक्रवार दोपहर ढाई बजे तक बहुमत परीक्षण नहीं कराया गया। कुमारस्वामी का मुख्यमंत्री पद खतरे में देख उनके भाई ने टोटका भी आजमाया है। बीजेपी का आरोप है कि टोटके के लिए सीएम के भाई और सूबे में मंत्री एचडी रेवन्ना सदन में नींबू लेकर आए। हालांकि कुमारस्वामी ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले रेवन्ना नंगे पांव सदन में पहुंचे थे। तब भी इसे अनुष्ठान या टोटका जैसा बताया गया था।
टोटके के आरोपों पर सफई देते हुए कुमारस्वामी ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप एक तरफ हिंदू संस्कृति पर विश्वास करते हैं और दूसरी तरफ काला जादू का आरोप लगाते हैं। इस दौरान कुमारस्वामी ने बीजेपी से यह भी पूछा कि क्या काले जादू से सरकार बचाना संभव है? दरअसल, सूबे के राज्यपाल ने शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे तक एचडी कुमारस्वामी को बहुमत साबित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लेने का निर्देश दिया था। शुक्रवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही हंगामेदार रही। माना जा रहा है कि बहुमत परीक्षण सोमवार तक के लिए टल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *