Food Fed The Toilet : कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खिलाया लंच, जांच के लिए टीम गठित

Food Fed The Toilet : कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में खिलाया लंच, जांच के लिए टीम गठित

Food Fed The Toilet,

सहारनपुर, नवप्रदेश। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के कबड्डी खिलाड़ियों की एक वीडियो वायरल हो रही है। जिन्हे लंच दिया गया तो टॉयलेट में दिया गया। इसकी एक वीडियो वायरल (Food Fed The Toilet) हो रही है।

वायरल होते ही इस मामले ने तूल पकड़ लिया। खिलाड़ियों को जो खाना दिया गया, वह अच्छी क्वालिटी का नहीं था। दाल, सब्जी, चावल कच्चे थे और भोजन स्वीमिंग पूल के पास बनाया गया था। मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई (Food Fed The Toilet) है।

डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 सितंबर को कई जिलों से बालिका खिलाड़ी आई थीं। उनको दोपहर के लंच में अधपका चावल परोसा गया। कई खिलाड़ियों को रोटी भी नसीब नहीं हुई।

खिलाड़ी सब्जी और सलाद से ही पेट भरती नजर आईं। चावल और पूरियां तैयार करके उन्हें शौचालय में रखवाया गया। वहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा (Food Fed The Toilet) था।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में यूपी कबड्डी संघ द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर सहारनपुर को मिला था।

प्रतियोगिता डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई। प्रतियोगिता में 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीम ने भाग लिया। खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही थी।

स्टेडियम में भोजन स्वीमिंग पूल परिसर में तैयार किया गया. वहां कच्चा राशन चेंजिंग रूम और शौचालयों में रखा गया था। वहीं पर बाहर ईंटों का चूल्हा बनाकर भोजन तैयार किया गया। भोजन तैयार करने के बाद शौचालय में रखा गया।

चावल की बड़ी परात और पूरियां कागज पर शौचालय के फर्श पर रखी थीं। खिलाड़ियों को कच्चे चावल परोसे गए, जिनको कई खिलाड़ियों ने खाने से मना कर दिया। इसके बाद चावलों को टेबल से हटा लिया गया। ऐसे में टेबल पर केवल आलू की सब्जी, दाल और रायता रह गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *