CTET Result घोषित, 5 लाख से ज्यादा पास, रिजल्ट के लिए ये रही लिंक |

CTET Result घोषित, 5 लाख से ज्यादा पास, रिजल्ट के लिए ये रही लिंक

ctet result, cbse, declare, navpradesh,

ctet result

नई दिल्ली/नवप्रदेश। सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (ctet result) सीबीएसई (cbse) ने के परिणाम घोषित (declare) कर दिए। इस परीक्षा में कुल 5 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। जिन्होंने भी परीक्षा दी वे अपना रिजल्ट इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।

CBSE ने कहा -सिर्फ दिल्ली में नहीं, देशभर में की गयी है शुल्क बढ़ोतरी

सीबीएसई  (cbse) ने देश के 110 शहरों में परीक्षा सीटीईटी (ctet result) की परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा मेंं 5 लाख 42 हजार 285 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। रिजल्ट (result) जारी (declare) करने संबंधी यह जानकारी सीटीईटी के सेक्रेटरी व डायरेक्टर ने प्रेस रिलीज जारी कर दी।

Chhattisgarh Government Job: 5 दिन में भरें ये फॉर्म और बन जाएं सरकारी शिक्षक

इस परीक्षा में करीब 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जबिक 28 लाख ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस परीक्षा के तहत दो पेपर लिए गए थे। पेपर-1 उनके लिए था जो कक्षा 1 से 5वीं तक शिक्षक बनना चाहते हैं और पेपर 2 उनके लिए था जो कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

छत्तीसगढ़ में निकली शिक्षक भर्ती, भरें ये फॉर्म और पा लें नौकरी

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें- Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed