CM's Anger At PM's Taunt : CM भूपेश का पलटवार, कहा ऐसे में तो सब डरेंगे ही…

CM’s Anger At PM’s Taunt : CM भूपेश का पलटवार, कहा ऐसे में तो सब डरेंगे ही…

CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow :

CEC Sub-Committee Meeting Tomorrow :

रायपुर/नवप्रदेश। CM’s Anger At PM’s Taunt : प्रधानमंत्री मोदी बस्तर दौरा और सभा में छत्तीसगढ़ सरकार पर कैसे तंज का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रंज भरे अंदाज़ में पलटवार किया है।

मामला बस्तर के सरकारी कार्यक्रम में सरकार के किसी मंत्री के नहीं पहुंचने के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर वाले बयान पर CM बघेल ने तल्ख़ शब्दों में कहा कि पत्रकारों तक को जेल में डाल देते हैं, इसलिए सब डरते हैं।

CM भूपेश आगे बोले कि जितने कुत्ते-बिल्ली नहीं घूमते, उतने ईडी-आईटी वाले घूम रहे हैं, तो डरेंगे ही… जो एक बार जेल चला गया, जमानत ही नहीं होना है तो डरेंगे ही !

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जगदलपुर में भाजपा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार पर लगाए आरोपों पर एक-एक कर जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे लघु वन उपज भी केंद्र की सरकार खरीदती है, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि इससे बड़ी झूठ की बात और क्या हो सकती है। समर्थन मूल्य घोषित करना अलग बात है।

वैल्यू एडिशन रोजगार उत्पन्न करना यह काम छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। पूरे देश का तीन चौथाई लघु वनोपज छत्तीसगढ़ से खरीदा जाता है. मध्य प्रदेश में भी उनकी सरकार है वहां क्यों खरीदी नहीं होता?

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *