Earthquake Shocks In Nepal To India : दिल्ली समेत चार राज्यों में भूकंप के झटके, नेपाल केंद्र था

Earthquake Shocks In Nepal To India : दिल्ली समेत चार राज्यों में भूकंप के झटके, नेपाल केंद्र था

Earthquake Shocks In Nepal To India :

Earthquake Shocks In Nepal To India :

भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई, नेपाल केंद्र था, वहां दो बार भूकंप आया, पहला 4.6 और दूसरा 6.2 तीव्रता का

नवप्रदेश डेस्क। Earthquake Shocks In Nepal To India : मंगलवार दोपहर 2.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली-NCR, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान समेत मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी इसका असर महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 रही।

इसका केंद्र नेपाल के बझांग जिले में था। ख़बरों के मुताबिक नेपाल में दो बार भूकंप आया। पहला 2.25 बजे, जिसकी तीव्रता 4.6 थी। दूसरा झटका 2.53 बजे आया जिसकी तीव्रता 6.2 रहीं। उत्तर प्रदेश में भी झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई।

राजस्थान के जयपुर, अलवर में करीब 6 से 7 सेकेंड में तीन-चार झटके महसूस किए गए। यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अयोध्या, अलीगढ़, हापुड़, अमरोहा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी झटके आए।

दिल्ली में भूकंप के झटके आते ही लोग दफ्तरों से बाहर आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था, वहां दोपहर 2.25 बजे झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के खटीमा में भूकंप के कारण घरों के सीलिंग फैन भी हिलने लगे थे।

बताते हैं कि दिल्ली में जिस समय भूकंप आया, तब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया निर्माण भवन में थे। झटके महसूस होते ही वह अपने स्टाफ के साथ बाहर निकल आए।

बझांग नेपाल की राजधानी काठमांडू से 882 किलोमीटर दूर है। यहां भूकंप से हुए नुकसान का ज्यादा असर देखा गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *