BJP Leaders Changed Their Profiles On X : CM साय समेत इन BJP नेताओं ने X पर लिखा… मैं भी मोदी का परिवार

BJP Leaders Changed Their Profiles On X : CM साय समेत इन BJP नेताओं ने X पर लिखा… मैं भी मोदी का परिवार

BJP Leaders Changed Their Profiles On X :

BJP Leaders Changed Their Profiles On X :

रायपुर/नवप्रदेश। BJP Leaders Changed Their Profiles On X : पटना में महागठबंधन की रैली में लालू यादव ने रविवार को पीएम मोदी पर परिवार ना होने को लेकर तंज कसा था। अब इसी को पीएम मोदी ने नारे में बदल दिया है। नतीजतन छत्तीसगढ़ CM विष्णुदेव साय समेत बीजेपी के टॉप टू बॉटम लीडर्स और कार्यकर्ताओं ने X पर लिखा है..’मैं भी मोदी का परिवार’।

लालू के जवाब में जवाब में गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने अपने X अकॉउंट पर अपने नाम के आगे लिखा है कि, ‘मैं मोदी का परिवार’. जिसके बाद सीएम विष्णुदेव साय ने आज अपने X अकॉउंट पर मैं भी मोदी का परिवार लिख दिया है। प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष किरण सिंहदेव सहित प्रदेश संगठन के कई नेताओं ने भी अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर मोदी का परिवार लिखा लिया है।

‘अब पूरा देश मोदी का परिवार’- पीएम

लालू यादव के इस बयान पर पीएम मोदी ने आज पलटवार किया। तेलंगाना के अदिलाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा,”मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार। उन्होंने आगे कहा कि परिवारवादी पार्टी के चेहरे अलग हो सकते हैं लेकिन चरित्र एक ही होता है। दो पक्की चीजें हैं इनके चरित्र में एक झूठ और दूसरा लूट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *