बांग्लादेशी सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार; मुंबई कनेक्शन भी आया सामने...

बांग्लादेशी सांसद को हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार; मुंबई कनेक्शन भी आया सामने…

Woman who honeytrap Bangladeshi MP arrested; Mumbai connection also in front

Shanti Rahman

-बचपन के दोस्त अक्तारुज्जमा शाहीन ने व्यापारिक विवाद के चलते सांसद की हत्या की बनाई थी योजना

कोलकाता। Bangladeshi MP honeytrap Woman arrested: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। एमपी में हत्या में बालमित्र की साजिश, 5 करोड़ की सुपारी और हनीट्रैप का एंगल सामने आया है। बांग्लादेश पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है। आरोप है कि इसी महिला के जरिए सांसद को हनीट्रैप में फंसाया गया था।

इस महिला का नाम शिलंती रहमान है जो बांग्लादेश की नागरिक है। सूत्रों के मुताबिक शिलांती हत्याकांड के मास्टरमाइंड अक्तारुज्जमा शाहीन (Bangladeshi MP honeytrap Woman arrested) की गर्लफ्रेंड है। जब सांसद अनवारुल की हत्या कर दी गई तब वह कोलकाता में थीं। 15 मई को वह हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध अमानुल्लाह अमान से मिलने ढाका पहुंचीं। अक्तारुज्जमा ने बांग्लादेश के सांसद को कोलकाता बुलाने के लिए शिलांती को हनीट्रैप के तौर पर इस्तेमाल किया।

पश्चिम बंगाल सीआईडी (Bangladeshi MP honeytrap Woman arrested) ने बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मामले में पहली गिरफ्तारी की है। ये शख्स जिहाद हवलदार है। जिहाद पेशे से कसाई है। शव के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए मास्टरमाइंड अक्तारुज्जमा ने उसे खास तौर पर मुंबई से बुलाया था। जिहाद को 2 महीने पहले इस काम के लिए नियुक्त किया गया था।

वह मुंबई से कोलकाता चले गए। 5 करोड़ की सुपारी का एक हिस्सा जिहाद का था। वह कोलकाता एयरपोर्ट के पास एक होटल में ठहरे हुए थे। एमपी के बचपन के दोस्त ने ही उसकी हत्या के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी थी। यह मित्र एक अमेरिकी नागरिक है।

बांग्लादेशी सांसद अनवारुल के बचपन के दोस्त अक्तारुज्जमा शाहीन (Bangladeshi MP honeytrap Woman arrested) ने व्यापारिक विवाद के चलते सांसद की हत्या की योजना बनाई थी। शाहीन ज़ेनैदाह की रहने वाली थी। उनके पास अमेरिकी नागरिकता है। उनके भाई ज़ेनैद कोटचंदपुर नगर निगम के मेयर हैं। शाहीन 30 अप्रैल को अमन और एक महिला के साथ कोलकाता आई थी। कोलकाता के संजीबा गार्डन के पास एक डुप्लेक्स फ्लैट किराए पर लिया गया था। शाहीन अपने 2 साथियों सियाम और जिहाद के साथ पहले ही कोलकाता आ चुका था। इन तीनों ने मिलकर सांसद की हत्या कर दी।

क़त्ल कैसे करें?

शाहीन को पहले से पता था कि सांसद 12 मई को कोलकाता जायेंगे। सांसद की हत्या के लिए धारदार हथियार मंगाये गये थे। सांसद अनवारुल कोलकाता में अपने दोस्त गोपाल विश्वास के घर रुके थे। उस वक्त 13 मई को हनीट्रैप के जरिये सांसद को अपराधियों ने फ्लैट पर बुलाया था।

अनवारुल संजीबा गार्डन के पास एक फ्लैट में गया। वहां प्लानिंग के मुताबिक सांसद को पकड़ लिया गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया गया। कोलकाता पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड का खुलासा किया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *