Breaking:CM बघेल के पिता पर राजधानी में ब्राह्मण समाज ने किया FIR दर्ज, आपत्तिजनक बयान ने पकड़ा राजनीतिक तूल

Breaking:CM बघेल के पिता पर राजधानी में ब्राह्मण समाज ने किया FIR दर्ज, आपत्तिजनक बयान ने पकड़ा राजनीतिक तूल

The Brahmin society filed an FIR against the father of CM Baghel in the capital, the objectionable statement caught political tension

FIR on CM Father

रायपुर/नवप्रदेश । FIR on CM Father : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल पर एफआईआर दर्ज हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ही कानून को सर्वोपरि बताते हुए अपने पिता पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही थी।

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने ब्राह्मण समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसके बाद प्रदेशभर में ब्राह्मण समाज उद्वेलित हो गया है। इस बयां के खिलाफ लगातार सोशल मीडिया और समाज के व्हाट्सएप ग्रुप में जमकर पहले भर्त्सना की गई। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद राजधानी के डीडी नगर थाने में नंद कुमार बघेल के विरुद्ध रायपुर के अवनेश पांडेय, सौमित्र मोहन मिश्रा और ब्राह्मण समाज के अन्य सदस्यों की शिकायत पर FIR दर्ज किया गया है। राजधानी पुलिस ने नंद कुमार बघेल के खिलाफ साम्प्रदायिक भावना को भड़काने और समाजिक माहौल खराब की धाराओं 153-A और 505- A – ख के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

दूसरे जिलों में भी होगा विरोध और FIR दर्ज

ब्राम्हण समाज के लोग नंद कुमार बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग कर ही रहे थे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया में वायरल खबरों से संज्ञान लेकर विधि सम्मत कार्रवाई का आदेश पुलिस को देना पड़ा। जिसके बाद राजधानी रायपुर में नंद कुमार बघेल (FIR on CM Father) के खिलाफ सबसे पहला FIR दर्ज किया गया है। अब दूसरे जिलों में भी समाज के लोग और भी FIR नंद कुमार बघेल के खिलाफ पंजीबद्ध करेंगे।

The Brahmin society filed an FIR against the father of CM Baghel in the capital, the objectionable statement caught political tension
Protest on CM Father

नंद कुमार बघेल के बयान पर फूटा गुस्सा

नंद कुमार बघेल के बयान के बाद से ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है। सर्व ब्राम्हण समाज ने सरगुजा में शनिवार को नंद कुमार बघेल के पुतले को घसीटा और उस पर लात घूसे मारे। इधर भाजपा भी नंद कुमार बघेल के बयान की कड़ी निंदा कर सरगुजा, रायगढ़ और कोरिया में विरोध प्रदर्शन किया है। रायगढ़ में समाज के लोगों ने शनिवार को बघेल का पुतला दहन किया। वहीं FIR दर्ज करने की मांग को लेकर सिटी कोतवाली का घेराव कर दिया। अब भाजपा राजधानी रायपुर में भी इसी मुद्दे पर नंद कुमार पटेल का पुतला फूंकेगी।

राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

ब्राह्मण समाज से जुड़े पदाधिकारियों की माने तो नंद कुमार बघेल पिछले कुछ सालों से लगातार ब्राह्मण समाज के खिलाफ अनर्गल व औचित्यहीन बयान दे रहे हैं, उससे ब्राह्मण समाज काफी आक्रोशित है। पहले भी सर्व ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मिलकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय गृह मंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा,जिसमे नंद कुमार बघेल पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई थी।

ब्राम्हण समाज आक्रोशित

ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी अवनेश पांडेय ने कहा कि नंद कुमार बघेल के इस कृत्य से देश व प्रदेश में धर्म, समाज व भाईचारा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी उत्तर प्रदेश के एक कार्यक्रम में नंद कुमार बघेल (FIR on CM Father) ब्राह्मणों को विदेशी बताया था और देश से बाहर निकले जाने की बात भी कही थी। उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों से इसलिए नाराजगी है, कि वह विदेशी हैं और हमे अछूत मानते हैं। हमारे सारे अधिकार छीन रहे हैं। पांडेय ने बताया की वर्ष 2019 में भी सवर्णों के आरक्षण को लेकर भी बघेल ने आपत्तिजनक बयान दिया था। जिसमे नंद कुमार ने सवर्णों को देश चाट खाने की बात कही थी। यही नहीं नंद कुमार बघेल ने कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को राम से अधिक दुष्ट भी कहा था।

The Brahmin society filed an FIR against the father of CM Baghel in the capital, the objectionable statement caught political tension
FIR on CM Father
The Brahmin society filed an FIR against the father of CM Baghel in the capital, the objectionable statement caught political tension
FIR on CM Father
The Brahmin society filed an FIR against the father of CM Baghel in the capital, the objectionable statement caught political tension
FIR on CM Father

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *