Saphaee Mitron ने रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Saphaee Mitron ने रैली निकाल कर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

Saphaee Mitron took out a rally and made them aware of cleanliness

Saphaee Mitron

पौधरोपण कर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

रायपुर/नवप्रदेश। Saphaee Mitron : नगर पालिक निगम का विशेष अभियान, जिसमे सफाई मित्रों की सुरक्षा की दृष्टि से आम जनता को जागरूक करने कई अभियान शुरू किया है। इसके लिए सफाई मित्रों ने नुक्क्ड़ नाटक से लेकर रैली के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है। सफाई मित्रों सुरक्षा योजना चलाई जा रही है।

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 5 के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जोन क्षेत्र में स्वच्छता संकल्प सामूहिक रूप से लिया गया। सफाई मित्र कर्मचारियों ने स्वच्छता जागरूकता रैली निकाला।

रैली चंगोराभाटा, अश्विनी नगर, लाखेनगर के क्षेत्रों (Saphaee Mitron) के विभिन्न मुख्य मार्गो में निकाला। इस दौरान सफाई मित्रों ने हाथ के हाथों में सफाई बैनर-पोस्टर था। प्रदर्शित पोस्टर्स में सफाई को लेकर जागरूक बनाकर सकारात्मक सन्देश दिया।

इस मौके पर जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं जोन स्वच्छता निरीक्षक दिलीप साहू सहित उपस्थित रहे। अधिकारी निगम सफाई मित्र (Saphaee Mitron) कर्मचारियों के साथ मिलकर रैली किया।

जोन के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों (Saphaee Mitron) ने पौधारोपण कर समाज हित में स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश दिया।

धमतरी नगर निगम क्षेत्रों में किया नुक्कड़ नाटक का मंचन

नगर पालिक निगम धमतरी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों चौक चौराहों पर सफाई (Saphaee Mitron) मित्र सुरक्षा विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। सरकार ने सफाई मित्रों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित सीवर एवं सेप्टिक टैंकों की सफाई पर विशेष जोर दे रही है। इसके लिए सफाई मित्र सुरक्षा योजना चलाई जा रही है। धमतरी के रंगकर्मियों ने प्रभावपूर्ण ढंग से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझा रहे हैं कि सुरक्षित ढंग से  सेप्टिक टैंकों की सफाई निदान 1100 नंबर या 14420  में  कॉल करके करवा सकते हैं।

प्रशासन तथा नगर पालिक निगम धमतरी ने यह ठाना है कि सफाई मित्रों को कोई भी व्यक्ति असुरक्षित तथा बिना मशीन के सीवर तथा सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए मजबूर नहीं कर सकता। अगर ऐसा किया जाता है तो 14420 में कॉल करके उस व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की जा सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *