No-confidence motion in Lok Sabha : PM ने उद्बोधन में कहा विपक्ष को ये प्रस्ताव भगवान ने सुझाया, हमारे लिए शुभ

No-confidence motion in Lok Sabha : PM ने उद्बोधन में कहा विपक्ष को ये प्रस्ताव भगवान ने सुझाया, हमारे लिए शुभ

No-confidence motion in Lok Sabha :

No-confidence motion in Lok Sabha :

0 PM बोले हमारी सरकार के लिए ये फ्लोर टेस्ट नहीं है, ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है

नई दिल्ली/नवप्रदेश। No-confidence motion in Lok Sabha : आज गुरुवार को संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के तीसरे दिन PM नरेंद्र मोदी जवाब दे रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। देश की जनता ने हमारी सरकार के प्रति बार-बार जो विश्वास जताया है, उसके लिए सभी को कोटिश धन्यवाद। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु हैं।

भगवान की मर्जी होती है कि वो किसी ना किसी के माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। एक तरह से No-confidence motion in Lok Sabha : विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है।

मैं भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि उन्होंने विपक्ष को सुझाया और वे इसका प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में ईश्वर का आशीर्वाद था कि वे अविश्वास प्रस्ताव लाए थे। उस वक्त भी मैंने कहा था कि हमारी सरकार के लिए ये फ्लोर टेस्ट नहीं है। ये उन्हीं का फ्लोर टेस्ट है। हुआ भी वही। जब मतदान हुआ, तो विपक्ष के पास जितने वोट थे, उतने भी जमा नहीं कर पाए थे।

अधीर रंजन ने ट्वीट कर कहा- पीएम को सदन में आने को मजबूर कर दिया। सदन में एते ही प्रधानमंत्री ने अधीर रंजन पर जमकर चुटकी लिए। बता दें पीएम के भाषण के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी।

हालांकि विपक्ष संख्या के मामले में सत्तापक्ष के स्तर में No-confidence motion in Lok Sabha : नहीं है, फिर भी मतदान मणिपुर मुद्दे के मद्देनज़र अन्य दलों का भी समर्थन विपक्ष को मिलेगा। यह भी तय माना जा रहा है कि अविश्वास प्रस्ताव सदन में ही ध्वस्त हो जायेगा। समाचार लिखे जाने तक पीएम का उद्बोधन जारी था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *