शराब घोटाला : ईडी का छत्तीसगढ़ और झारखंड में छापा, रायपुर में इन ठिकानों पर दबिश

शराब घोटाला : ईडी का छत्तीसगढ़ और झारखंड में छापा, रायपुर में इन ठिकानों पर दबिश

Network of 13 thousand people in Gulf countries, funding through hawala… ED makes a big disclosure about PFI

ED attaches properties of PFI

रायपुर। एक बार फिर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) मामले में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड में छापा मारा है. जानकारी के मुताबिक, रायपुर मिनार बार के मालिक अनिल राठौर के घर और ठिकानों पर टीम ने दबिश दी है। अशोका रतन स्थित घर, मिनार बार और सूर्या अपार्टमेंट में कार्रवाई जारी है।

झारखंड और छत्तीसगढ़ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आधा दर्जन अफसर राठौर के ठिकानों पर जांच में जुटे हैं। वहीं झारखंड में आईएएस विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह और शराब कारोबार से जुड़ी अलग–अलग कंपनियों और उनके संचालकों के यहां ईडी की टीम ने दबिश दी है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ईओडब्ल्यू ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने एफआईआर दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था. इसके बाद रायपुर में प्राथमिकी दर्ज हुई। आवेदन में कहा गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में ही रची गई थी और आबकारी नीति में फेरबदल कराया। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर झारखंड में शराब बेचने की तैयारी थी, जिसमें मुख्य कर्ताधर्ता अनवर और एपी त्रिपाठी को बताया गया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed