हिंदी शिक्षाविद पुष्पा त्रिपाठी को मिलेगा इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड

हिंदी शिक्षाविद पुष्पा त्रिपाठी को मिलेगा इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड

Hindi educationist Pushpa Tripathi will receive the Indian Diamond Dignity Award

pushpa tripathi

Indian Diamond Dignity Award: जयपुर/नवप्रदेश। भव्या फाउंडेशन जयपुर राजस्थान द्वारा वर्ष 2024 के लिए दिए जाने वाले इंडियन डायमंड डिग्निटी अवार्ड 2024 की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष इस बैंगलुरू शहर निवासी हिंदी शिक्षाविद पुष्पा त्रिपाठी को प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है।

बैंगलुरू के प्रतिष्ठित विद्यालय में कार्यरत कर्नाटक प्रदेश के बैंगलोर शहर में शिक्षा, साहित्य, कला और समाज सेवा, कुशल वक्ता के रूप में दिए गए योगदान के लिए पुरस्कार दिया जाएगा।

पुरस्कार वितरण राजस्थान के जयपुर के सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय में 29 सितंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा। शिक्षिका पुष्पा त्रिपाठी की उपलब्धियों पर संस्था के अध्यक्ष जी. एम. वीरकुंवर, सचिव कलमनुरीकर सहित संस्था सदस्य एवं सुभाष कलंबे, प्रा. संजय नरवाडे , प्रा. शत्रुघ्न जाधव, प्राचार्य जावले, नंदीनी परांजपे, एन. आर. रेड्डी आदि ने अभिनंदन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *