Excise Department Changed Sales Rules : शराब बिक्री में पजेशन लिमिट, अब चार की जगह सिर्फ एक बोतल मिलेगी

Excise Department Changed Sales Rules : शराब बिक्री में पजेशन लिमिट, अब चार की जगह सिर्फ एक बोतल मिलेगी

Excise Department Changed Sales Rules :

Excise Department Changed Sales Rules :

शराब के शौकीनों को सरकार का झटका, बिक्री के लिए आबकारी विभाग ने बदला नियम, लगेगा कोचियागिरि पर लगाम

एक्सक्लूसिव

रायपुर/नवप्रदेश। Excise Department Changed Sales Rules : शराब के शौकीनों के लिए एक और बुरी खबर है। शराब महंगी होने के साथ ही अब बेचे जाने वाले बोतलों की संख्या में भी कटौती कर दी गई है। आबकारी विभाग ने इसके लिए फरमान जारी करते हुए नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब शराब खरीदने वाले व्यक्ति को सिर्फ एक ही बोतल बेचा जाएगा। पहले काउंटर से चार बोतल खरीदने की व्यवस्था थी। बोतल के अलावा पव्वा और बीयर के लिए भी नियम बदल दिया गया है।

आबकारी सूत्रों के मुताबिक शराब दुकानों के काउंटर में लाइन लगाने वाले शौकीन 1 अप्रैल के बाद से सिर्फ एक बोतल या फिर पव्वा खरीद पा रहे हैं। इसके पीछे की वजह नई पॉलिसी बताई जा रही है। अप्रैल के पहले तक शाकीनों को काउंटर में एक साथ 16 पव्वा तक बेचा जा रहा था लेकिन अब उन्हें सिर्फ 4 पव्वा बेचने की व्यवस्था लागू है।

Excise Department Changed Sales Rules :
Excise Department Changed Sales Rules :

बताया जा रहा है कि कोई भी शराब लेने वाले व्यक्ति को सिर्फ एक बोतल ही बेचा जाएगा। बीयर का शौक रखने वाले शौकीन एक नग खरीदी कर पाएंगे। शराब दुकान के काउंटर में लागू इस नई व्यवस्था से काफी हद तक कोचियागिरी पर लगाम लग सकेगा।

पुरानी व्यवस्था में दो से तीन बार में 4-4 बोतलें और फिर 16 क्वाटर के हिसाब से दो से तीन बार खरीदारी कर कोचिए अवैध कारोबार को अंजाम दिया करते थे। इसमें प्लेसमेंट कर्मियों की भी मुख्य भूमिका रहती थी। लेकिन अब व्यवस्था बदलने से कोचियों के बीच हडक़ंप की स्थिति है।

FILE PHOTO
FILE PHOTO

पहले ही दिन उगाही की शिकायत

शराब दुकानों में एक अप्रैल को ही काउंटर में लोगों से उगाही की शिकायत बाहर आई है। बताया जा रहा है पुराने स्टॉक में ही कर्मचारियों ने दाम बढ़ाकर बिक्री की। बिना स्केन के ही शौकीनों के बीच स्टॉक खपा दिया। जबकि पूरे स्टॉक की स्केनिंग होने के बाद उसे बेचने निर्देश जारी किया गया था। आबकारी की नई पॉलिसी का फायदा उठाकर कर्मचारियों ने बढ़ी कीमतों के बहाने शौकीनों से 20 से 50 रुपये तक वसूल कर लिए।

पहले तीन दिनों में रिकार्ड आमदनी

बढ़ी कीमतों पर शराब बिक्री शुरू होने के साथ ही पहले तीन दिनों में रिकार्ड आबकारी विभाग को रिकार्ड आमदनी हुई है। दो दिनों में ही करोड़ों रुपये की बिक्री हुई है। पिछले साल 6 हजार करोड़ रुपये बिक्री का लक्ष्य रखा गया था। इस बार बिक्री की राशि में 40 फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान है।

वर्सन

“जिले की सभी दुकानों के लिए पजेशन लिमिट की पॉलिसी बदली गई है। शराब लेने वाले व्यक्ति को अब चार की जगह सिर्फ एक ही बोतल बेचा जाएगा। इसी हिसाब से पव्वा और बीयर के लिए भी नियम लागू किए हैं।”

  • विकास गोस्वामी, आबकारी उपायुक्त

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *