Traffic Police Gave Instructions To Bus Operators : कैमरा और रेट लिस्ट नहीं लगाने पर होगी सीधी कार्रवाई

Traffic Police Gave Instructions To Bus Operators : कैमरा और रेट लिस्ट नहीं लगाने पर होगी सीधी कार्रवाई

Traffic Police Gave Instructions To Bus Operators :

Traffic Police Gave Instructions To Bus Operators :

यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर पुलिस ने ली बैठक

रायपुर/नवप्रदेश। Traffic Police Gave Instructions To Bus Operators : कैमरा और रेट लिस्ट नहीं लगाने पर होगी सीधी कार्रवाई एसएसपी संतोष सिंह के आदेश के बाद एएसपी यातायात ओम प्रकाश शर्मा ने प्रदेश में बस मालिकों को अंतिम हिदायत दी है। ASP ट्रेफिक ओपी शर्मा ने यात्री बस संचालकों को कहा है कि कैमरा और रेट लिस्ट नहीं दिखने पर अब बसों पर सीधे कार्रवाई होगी।

यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर यातायात पुलिस ने बस ऑपरेटरों और चालकों की अहम बैठक लेकर अहम निर्देश जारी किए हैं। एसएसपी संतोष सिंह के आदेश के बाद एएसपी यातायात ओम प्रकाश शर्मा द्वारा बुधवार को बैठक लेकर जिम्मेदारों से अहम विषयों पर चर्चा की गई।

इस दौरान सभी को स्पष्ट समझाइश देते हुए एएसपी शर्मा ने कहा, यात्रियों की सुविधाओं में किसी भी तरह की कटौती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य रूप से सभी बसों में रेट लिस्ट अनिवार्य रूप से चिपकाना होगा।

लंबी दूरी की बसों में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाना होगा। डीएसपी गुरजीत सिंह ने कहा, बस स्टैण्ड के बाहर हॉकर बसों की सीट बुकिंग करते हैं, जो कि अनुचित है, इस पर रोक लगाना जरूरी है।

बैठक में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे, थाना प्रभारी यातायात भाठागांव बस स्टैण्ड निरीक्षक सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, नगर निगम जोन-06 प्रभारी हिमांशु चंद्राकर, छ.ग. परिवहन संघ के अध्यक्ष अनवर अली सहित सभी ट्रेवल्स के संचालक उपस्थित हुए।

ASP शर्मा का बस मालिकों को ये निर्देश

  • निर्धारित दर पर ही टिकट काटना होगा, अधिक किराया राशि लेने की शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई होगी।
  • लंबी दूरी के यात्री बसों में यात्रियों के सुरक्षा हेतु अनिवार्य रूप से सी.सी.टी.व्ही. कैमरा लगायेंगे।
  • चलती बसों को कहीं भी खड़ा कर देने वालों पर मोटर यान अधिनियम के तहत अब कार्रवाई तेज होगी।
  • जगदलपुर से आने वाली यात्री बस पचपेढ़ी नाका में सवारियों को उतारती है, ये यातायात के लिए बड़ी बाधा है। इसमें पूरी तरह से रोक लगाई जाए।
  • बस स्टैण्ड के बाहर हॉकर बसों की सीट बुकिंग करते है, जो कि अनुचित है, इस पर पूर्णत: रोक लगाया जायेगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *