CORONA : छह दिन तक दी अच्छी खबर, अब फिर बढऩे लगे सक्रिय..इन राज्यों में हुई..

CORONA : छह दिन तक दी अच्छी खबर, अब फिर बढऩे लगे सक्रिय..इन राज्यों में हुई..

country, continuously, six days, Reduced cases, of corona infection, increase, active cases,

corona

नई दिल्ली। देश में लगातार (country continuously) छह दिन (six days) तक कोरोना संक्रमण के मामले कम (Reduced cases of corona infection) होने के बाद आज फिर सक्रिय मामले बढऩे (increase active cases) शुरू हो गए ।

संक्रमण के नए मामलों से अधिक रहने के बाद पिछले 24 घंटों के दौरान इनमें कमी दर्ज की गयी और इस दौरान जहां 81,177 लोग कोरोनामुक्त हुए, वहीं संक्रमण के उससे करीब पांच हजार अधिक 86,052 मामले सामने आये, जिससे सक्रिय मामलों में 3,734 की वृद्धि हुई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,052 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 58,18,571 पर पहुंच गयी है। इसी अवधि में 81,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अब 47,56,165 हो गयी है।

संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या 3,734 बढ़कर 9,70,116 हो गयी। इससे पहले छह दिन तक लगातार स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामलों में कमी आयी थी। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525, मंगलवार को 27,438, बुधवार को 7,484 और गुरुवार को 1,995 कम हुए थे।

इन राज्यों में हुई मौतों का आंकड़ा

कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 1397, हरियाणा में 1255, जम्मू-कश्मीर में 1084, छत्तीसगढ़ में 752, झारखंड में 652, असम में 608, उत्तराखंड में 542, पुड्डुचेरी में 487, गोवा में 383, त्रिपुरा में 265, चंडीगढ़ में 144, हिमाचल प्रदेश में 150, मणिपुर में 62, लद्दाख में 54, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 52, मेघालय में 43, सिक्किम में 31, नागालैंड में 16, अरुणाचल प्रदेश में 14 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)

https://www.youtube.com/watch?v=fYXWuyE1HTE&t=16s
navpradesh tv

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *