BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, रायपुर में मिला पहला मरीज़ |

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दस्तक, रायपुर में मिला पहला मरीज़

corona positive case in raipur,

रायपुर/नवप्रदेश। कोरोना (corona positive case in raipur) अब छत्तीसगढ़ chhattisgarh found first corona positive case) में दस्तक दे चुका है।

corona effect: मॉल, चौपाटी और फास्ट फूड के अस्थायी ठेले बंद

रायपुर में एक मरीज कोरोना (corona positive case in raipur) पॉजिटिव पाया गया है, जिसका इलाज रायपुर स्थित एम्स (aiims raipur) अस्पताल में चल रहा है।

corona effect: छग में अंतर्राज्यीय बस परिवहन सेवा स्थगित

एम्स (AIIms ripur) के सुप्रिटेंडेंट डॉ. पिंपले ने नवप्रदेश से चर्चा में इसकी पुष्टि की है। डॉ. पिपले ने बताया रायपुर में रहने वाली युवती 15 मार्च को लंदन से इंदौर पहुंची थी और रूचीन चेकअप करने के लिए एम्स आई थी। एम्स में चेकअप के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी पीडि़ता के साथ पूरे परिवार को भी डाक्टरों की निगरानी में रखा गया।

BREAKING: रायपुर की समता व चौबे कॉलोनी सैनिटाई व लाॅक डाउन, देखें वीडियाे

युवती का इलाज चल रहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है उसकी हालत ठीक है और वह जल्द ठीक हो जाएगा। इसी के साथ युवती के साथ सफर में आए सभी यात्रियों की लिस्ट के साथ उनका चेकअप कर सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रखने की तैयारी कर रहे है।

corona: मलेशिया में फंसा छिंदवाड़ा का परिवार, गवर्नर ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

वहीं परिवार के अन्य दो सदस्यों को भी आईसोलेशन किया जा रहा है। रायपुर में कोरोना इंफेक्टेड मरीज पाए जाने की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी की है। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि वे प्रदेश से बाहर जाना बंद करें। मीडिया कर्मियों को अस्पताल जाने से बचने की भी अपील की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *