BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक के बेटे को मिली धमकी, अब पार्टी के बड़े नेता ने...

BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक के बेटे को मिली धमकी, अब पार्टी के बड़े नेता ने…

congress mla son get threat, digvijay demand security for congress mla son, navpradesh,

congress mla son get threat

Congress MLA Son Get Threat : विधायक के घर में ही मिला धमकी भरा खत

भोपाल/ ए.। Congress MLA Son Get Threat : कांग्रेस विधायक के बेटे को कथित तौर पर धमकी मिली है। जिसके बाद पार्टी केे बड़े नेता ने उन्हें पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस (congress mla son get threat) विधायक देवेंद्र पटेल को कथित तौर पर धमकी मिलने के मामले के संदर्भ में उनके पुत्र को तत्काल पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि प्रदेश पुलिस को पटेल के पुत्र को तत्काल पुलिस गार्ड मुहैया कराना चाहिए। सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में पटेल के पुत्र को कथित तौर पर धमकी मिलने संबंधी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायकों को डराने धमकाने की प्रक्रिया भाजपा ने प्रारंभ कर दी है। पहले कलावती भूरिया और अब देवेंद्र पटेल।

रायसेन जिले से मिले समाचार के अनुसार उदयपुरा से कांग्रेस विधायक पटेल को हाल में उनके घर में एक पत्र मिला, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने उनसे रुपए मांगने और ऐसा नहीं करने पर उनके पुत्र के साथ अप्रिय घटना करने की धमकी दी है। इस संबंध में उदयपुरा थाने में हाल ही में शिकायत की गयी है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *