दुर्ग में छग सरकार की बड़ी भर्ती, भरें ये फॉर्म, 5वीं पास को 13000 महीना |

दुर्ग में छग सरकार की बड़ी भर्ती, भरें ये फॉर्म, 5वीं पास को 13000 महीना

chhattisgarh government job, durg manrega job,

chhattisgarh government job, durg manrega job

  • 10वीं, 12वीं, बीई, बीटेक व एमबीए वालों के लिए भी सुनहरा अवसर
  • आवेदन का प्रारूप प्राप्त करने के लिए सबसे नीचे लिंक दी गई है, उस पर क्लिक करें

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government job) दुर्ग (durg manrega job) जिले में कई पदों पर सरकारी नौकरियां देने जा रही है। मनरेगा के तहत ये नौकरियां दी जा रही हैं।

इन नौकरियों के लिए अधिकतम वेतन सीमा 54 हजार  रुपए तक है। छत्तीसगढ़ की इस मनरेगा भर्ती (durg manrega job) के लिए 5वीं, 12वीं, 10वीं व पॉलीटेक्निक, बीई, बीटेक, एमबीए आदि की डिग्री लेने वाले अभ्यर्भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Central government job, Drdo job: छग में डीआरडीओ दे रहा हजारों नौकरियां

प्रदेश इन सरकारी नौकरियों (chhattisgarh government job) के लिए आवेदन ऑनलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑफ लाइन आवेदन करना, जो संबंधित पते पर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से किए जा सकते हैं। इस भर्ती के तहत 5वीं पास की योग्यत वाले पद के लिए भी 13 हजार रुपए का वेतन निर्धारित किया गया है। छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के महत्वपूर्ण बिंदू

इस  भर्ती के लिए 3-1-2020 तक आवेदन करना है।

आयुसीमा- न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष

यदि आवेदकों की संख्या अधिक हो तो एक पद के विरुद्ध 10 आवेदकों को कौशल परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें –Link

क्लिक के बाद जो पेज खुलेगा उसमें सबसे नीचे इस भर्ती के लिए जरूरी आवदेन का प्रारूप दिया गया है।

Central Government Job: अपने बिलासपुर में secr railway ने निकाली बंपर भर्ती

 

JOIN OUR WHATS APP GROUP

1 thought on “दुर्ग में छग सरकार की बड़ी भर्ती, भरें ये फॉर्म, 5वीं पास को 13000 महीना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *