Case Filed ADhirendra Shastri Younger Brother : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल,  दर्ज हुआ SC-ST एक्ट, शादी में जाकर की थी ये हरकत

Case Filed ADhirendra Shastri Younger Brother : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का वीडियो हो रहा तेजी से वायरल,  दर्ज हुआ SC-ST एक्ट, शादी में जाकर की थी ये हरकत

छतरपुर,  नवप्रदेश। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।

शास्त्री के छोटे भाई पर एक एक शादी समारोह में दलित परिवार को तमंचे की नोंक पर धमकाने, जाति सूचक गांलियां देने और मारपीट करने का आरोप (Case Filed ADhirendra Shastri Younger Brother) है।

मामला छतरपुर के गढ़ा गांव का है, जहां बागेश्वर धाम है। 11 फरवरी को गांव नें एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। आरोप है कि रात 12 बजे के आसपास धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम समारोह स्थल में पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से गाली-गलौज कर व मारपीट करने (Case Filed ADhirendra Shastri Younger Brother) लगा।

आरोप है कि शालिग्राम शराब के नशे में हाथ में देसी कट्टा लिए पहुंचा था और लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। शालिग्राम पर हवाई फायर करने और शादी रोकने की कोशिश करने का भी आरोप (Case Filed ADhirendra Shastri Younger Brother) है।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें शालिग्राम सिगरेट पीते हुए और हाथ में कट्टा लिए लोगों को धमका रहा है। इसके साथ ही अश्लील गालियां भी दे रहा है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि वो एक शख्स से मारपीट करने की भी कोशिश कर रहा है। इस दौरान वो लोगों को धमका रहा है कि राई (बुंदेलखंड का लोक नृत्य) नहीं बजेगी इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद छतरपुर पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *