Black Buck Hunt : एक्शन में एमपी सरकार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर

Black Buck Hunt : एक्शन में एमपी सरकार, आरोपियों के घर चला बुलडोजर

Black Buck Hunt,

भोपाल,नवप्रदेश। मध्य प्रदेश के गुना कांड (Black Buck Hunt) पर सरकार एक्शन में है। सरकार ने अपराधियों के घर पर बुल्डोजर चलवा दिया है। पुलिस के मुताबिक तीन पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाने वाले जिस एक आरोपी के शव को घर में छिपा कर रखा गया था।

उसे जमींदोज कर दिया गया है। आरोन थाना के अंतर्गत आने वाले आरोपी की पहचान नौशाद मेवाती के रूप में हुई है। बाकी आरोपी फरार हैं। तलाश जारी है। नौशाद की मौत पुलिस की क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से हुई। वहीं शिकारियों की गोलियों से तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

पुलिस के मुताबिक, शिकारियों ने भतीजी के बारातियों को स्वागत के लिए काले हिरण (Black Buck Hunt) और मोर का मीट खिलाने के लिए शिकार किया था। मारे गए नौशाद मेवाती की भतीजी का शनिवार को निकाह होना था।

शिकारी हिरणों (Black Buck Hunt) और मोर का शिकार कर ला रहे थे कि पुलिस ने घेर लिया था। मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कार्रवाई ऐसी होगी कि लोग उदाहरण देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed