Bhent Mulakat Breaking : सीएम का ऐलान, जनकपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा

Bhent Mulakat Breaking : सीएम का ऐलान, जनकपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा

Bhent Mulakat : See the gift of 1 not 4 new schools... got shocked at the announcement

Bhent Mulakat

कोरिया/नवप्रदेश। Bhent Mulakat Breaking : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया जिले में भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण घोषाएं की है। सीएम ने कोरिया जिले के बहरासी में जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया है।

इसके आलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामदहा को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब जल्द ही (Bhent Mulakat Breaking) रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का होगा विकास।

वे रामगढ़ में भेंट-मुलाकात के पश्चात हेलीकॉप्टर से ही 4.15 बजे विकासखंड सोनहत के ही ग्राम रजौली पहुंचेंगे। रजौली में भेंट-मुलाकात पश्चात शाम 5.40 बजे हेलीकॉप्टर से बैकुंठपुर पहुंचेंगे। वे इंदिरा पार्क में शाम 6 बजे दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और 7.30 बजे से विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 28 जून को रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे।

बहरासी में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाएं

1. विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति

2. बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बनेगा

3. रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

4. जनकपुर -कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा

5. माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र

6. क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी

7. केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी

8. केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा 

9. कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा

10. जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाएगा

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed