New Labor Code Rules : लागू हुआ तो 8 की जगह 12 घंटे करना होगा काम...पढ़ें फायदे और नुक्सान

New Labor Code Rules : लागू हुआ तो 8 की जगह 12 घंटे करना होगा काम…पढ़ें फायदे और नुक्सान

New Labor Code Rules: If implemented then 12 hours will have to be done instead of 8... read advantages and disadvantages

New Labor Code Rules

नई दिल्ली/नवप्रदेश। New Labor Code Rules : देश के श्रम कानूनों में सरकार बदलाव करने जा रही है। इसके तहत एक जुलाई से नया श्रम संहिता लागू होने के बाद कर्मचारियों के पीएफ और ग्रेच्युटी में अधिक राशि जमा की जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि रिटायरमेंट के बाद उन्हें मोटी रकम मिल सकेगी।

नए लेबर कोड्स को श्रम कानूनों में बड़े सुधार के तौर पर देखा जा रहा है। खबरें यह भी हैं कि नए लेबर कोड में सरकार एक बार फिर सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव करने की तैयारी कर रही है। अगर नौकरीपेशा लोगों के लिए 1 जुलाई से नया लेबर कोड लागू होता है तो वर्तमान में चल रहे कई नियम बदल जाएंगे।

रिटायरमेंट के बाद मोटी रकम…पर घट जाएगी सैलरी

एक जुलाई से नया लेबर कोड लागू होने के बाद कर्मियों की पीएफ और ग्रेच्युटी में अधिक राशि जमा होने लगेगी इससे रिटायरमेंट के बाद उन्हें मोटी रकम मिल सकेगी। वहीं ग्रॉस सैलरी में भत्ते कम हो जाएंगे। नए लेबर कोड में बेसिक सैलरी और भत्ते 50-50 के अनुपात में होंगे।

दूसरी ओर खाते में आने वाली सैलरी घट जाएगी। नए लेबर कोड के लागू होने से जहां एक ओर बेसिक सैलरी बढ़ने से पीएफ और ग्रेच्युटी में कर्मी का योगदान बढ़ जाएगा, वहीं दूसरी ओर उसकी इन हैंड सैलरी या टेक होम सैलरी घट जाएगी। क्योंकि, कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों में कटौती हो जाएगी।

हफ्ते में 3 छुट्टियां…पर काम करने की अवधि बढ़ेगी

कंपनियों को सप्ताहिक छुट्टियों को (New Labor Code Rules) बढ़ाकर दो से तीन दिन करना पड़ सकता है। दरअसल नए लेबर कोड में सप्ताह में अधिकतम 48 घंटे काम लेने का ही प्रावधान किया जा सकता है। 

वहीं दूसरी ओर इससे काम करने का ड्यूरेशन बढ़ जायेगा। लोगों को 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम करना होगा। नया लेबर कोड लागू होने के बाद काम के घंटे बढ़ने वाले हैं। अगर हफ्ते में तीन दिन की छुट्टी होगी तो जाहिर है बचे चार दिनों में काम के घंटे 8 से बढ़कर कम से कम 12 घंटे हो जाएंगे।

दो दिन में फुल एंड फाइनल सेटलमेंट…पर गिग वर्कर्स को होगा फायदा

फिलहाल नौकरी छोड़ने या रिटायरमेंट के बाद ऑफिस की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने में कम से कम 30 से 60 दिन का समय लगता है। नए लेबर कोड के लागू होने पर नौकरी छोड़ने पर मात्र 2 दिनों में कंपनियों को कर्मचारियों का फूल सेटलमेंट करना पड़ेगा। नौकरी छोड़ने के दो दिनों के भीतर ही कर्मी को पूरा पैसा भी मिल जाएगा। दूसरी और इससे गिग वर्कर्स को फायदा होगा। उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिल सकती है।  

नए लेबर कोड में चार तरह के प्रावधान हैं इनमें मजदूरी, सामाजिक सुरक्षा, व्यापारिक संबंध और ऑक्यूपेशनल सेफ्टी से जुड़े प्रावधान हैं। इनके लागू होने से वर्तमान श्रम कानून की विसंगतियां दूर होंगी। इससे श्रमिकों को फायदा मिलेगा। गिग वर्कर्स को मिलने वाले फायदे भी बढ़ सकते हैं। 

सरकार की ओर से नहीं कोई नोटिफिकेशन

खबरों की मानें तो मोदी सरकार 1 जुलाई (New Labor Code Rules) से नया लेबर कोड लागू कर सकती है। हालांकि, इस बारे में अब तक सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। अक्सर जब नए कानून लागू होते हैं तो कम से कम 15 दिनों पहले सरकार की ओर से उससे जुड़ी जानकारी सामने आ ही जाती है। पर, नए लेबर कोड के मामले में अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *