Took Life In The Matter Of 500/- : एक जान की कीमत सिर्फ 500 रूपए, पड़ोसी ने नहीं लौटाए पैसे तो पीट-पीटकर ले ली जान

Took Life In The Matter Of 500/- : एक जान की कीमत सिर्फ 500 रूपए, पड़ोसी ने नहीं लौटाए पैसे तो पीट-पीटकर ले ली जान

कोलकाता, नवप्रदेश। पश्चिम बंगाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां लोन के 500 रुपये न लौटाने पर एक शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। उसके पड़ोसी ने उसे पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मामला मालदा जिले के बामंगोला थाना क्षेत्र के गंगाप्रसाद कॉलोनी का (Took Life In The Matter Of 500/-) है।

जानकारी के मुताबिक, 40 साल के बनमाली प्रमाणिक ने अपने पड़ोसी प्रफुल्ला रॉय से 500 रुपये उधार लिए थे। किसी कारणवश वह रुपये नहीं लौटा पा रहा था। इसके लिए कई बार प्रफुल्ला ने उसे खरी खोटी भी सुनाई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, रविवार को एक बार फिर प्रफुल्ला ने बनमाली से पैसे (Took Life In The Matter Of 500/-) मांगे।

इस पर बनमाली ने कहा कि उसके पास अभी पैसे हैं नहीं। लेकिन वह जल्द ही उसे उसके पैसे लौटा देगा। इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। बाद में प्रफुल्ला वहां से चला गया। फिर जब बनमाली चाय की दुकान पर बैठा था तो पीछे से आकर प्रफुल्ला ने उस पर बांस के डंडे से हमला करना शुरू कर (Took Life In The Matter Of 500/-) दिया।

बनमाली के सिर पर इस कारण गहरी चोट लग गई। वह जैसे-तैसे घर पहुंचा। फिर वहां उसने उल्टियां करना शुरू कर दिया। बनमाली के भाई अजय ने बताया कि वे लोग तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने बनमाली को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर आरोपी प्रफुल्ला रॉय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *