Slap Girl Student : स्कूल से लौट रही छात्रा पर बरसा दिए थप्पड़, लड़की ने किया था प्रपोज़ल रिजेक्ट, अब वीडियो हो रहा वायरल

Slap Girl Student : स्कूल से लौट रही छात्रा पर बरसा दिए थप्पड़, लड़की ने किया था प्रपोज़ल रिजेक्ट, अब वीडियो हो रहा वायरल

Slap Girl Student,

हरदा, नवप्रदेश। मध्यप्रदेश के हरदा से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां एक मनचला छात्रा को रास्ते में रोककर उसे प्रपोज़ करता है और जब लड़की उसके प्रपोज़ल को ठुकरा देती है तो लड़का न केवल उससे छेड़छाड़ करता (Slap Girl Student) है।

बल्कि उसको थप्पड़ भी मारता है। वहीं लड़के का दोस्त इस घटना की वीडियो बना लेता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया (Slap Girl Student) हैं।

वायरल वीडियो में दिखा कि युवक सड़क किनारे खड़ा है और छात्रा का इंतजार कर रहा है। जैसे ही छात्रा उसे नजर आती है वो रोककर बात करने की कोशिश करता है। छात्रा उससे बात करने से इनकार कर देती है और वहां से जाने का प्रयास करती (Slap Girl Student) है।

लेकिन आरोपी युवक फिर से रोकता है, लड़की बार-बार घर जाने की बात ही कहती है। जब छात्रा उसकी बात नहीं मानती तो वह जोर से थप्पड़ लगाकर वहां से फरार हो जाता है। इस घटना का वीडियो आरोपी युवक के दोस्त ने बनाया जो दूर मोटरसाइकिल पर बैठा था।

छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने हाथ जोड़े और घर जाने के लिए कहा और उसका ऑफर ठुकरा दिया। इस पर वो इतना गुस्सा हो गया। पहले उसने छेड़छाड़ करते हुए कुछ कहा फिर जोर से मेरे गाल पर थप्पड़ जड़ दिया।

इस मामले पर थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर रास्ता रोककर छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी आनंद ठाकरे व उसके हंडिया निवासी दो अन्य दोस्तों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *