Sail Job 2020 : भिलाई स्टील प्लांट में ढेरों पदों पर नौकरियां, इन तारीखों पर इंटरव्यू

Sail Job 2020 : भिलाई स्टील प्लांट में ढेरों पदों पर नौकरियां, इन तारीखों पर इंटरव्यू

https://www.navpradesh.com/chhattisgarh/bsp-job-2020-recruitment-central-government-job/

sail job 2020, bsp bhilai job

रायपुर/भिलाई/नवप्रदेश। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (sail job 2020)  की ओर से भिलाई स्टील प्लांट (bsp bhilai job) में कई पदों पर नौकरियां दी जा रही है। सीधे वॉक इन इंटरव्यू के जरिए ये  नौकिरयां दी जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ 31 अगस्त को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच भिलाई स्टील प्लांट के जेएलन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आई/सी के कार्यालय में अपने जरूरी दस्तावेजों व फाेटाे  के सेट के साथ उपस्थित होना होगा।

सेल (sail job 2020)  द्वारा भिलाई  स्टील प्लांट (bsp bhilai job) के उक्त हाॅस्पिटल में दी जा रही ये नौकरियां रेसिडेंट हाउस ऑफिसर, रजिस्ट्रार व सीनीयर रजिस्ट्रार के पदों  के लिए है। रेसिडेंट हाउस ऑफिसर के पद के लिए एमबीबीएस, रजिस्ट्रार के लिए एमबीबीएस और डिप्लाेमा धारी तथा सीनीयर  रजिस्ट्रार के लिए एमबीबीएस व पीजी डिग्रीधारी वाले अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 30 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष है। आयुसीमा में एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल  तथा ओबीसी कैंडिडेट को 3 साल की छूट का प्रावधान।

इन पदों के लिए 25 अगस्त को इंटरव्यू

इसके अलावा सेल (sail job 2020) की ओर से भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएनएचआरसी , राजहरा माइन्स हॉस्पिटल, हिर्री माइन्स हाॅस्पिटल तथा रावघाट में डॉक्टराें की भर्ती की जा रही है। इन पदाें के लिए इन  पदों के लिए एमबीबीसएस, एमबीबीएस विद पीजी डिग्री इन स्पेशियालिटी, एमबीबीएस विद पीजी डिप्लोमा इन  द स्पेशलिटी , डीएम एमसीएच इन कॉर्डियाेलॉजी वाले अप्लाई कर सकते  हैं। इन पदों पर भी सीधे वॉक इन इंटरव्यू के जरिए नौकरियां दी जा रही है। इच्छु अभ्यर्थियों को 25 अगस्त को 9:30 बजे अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ भिलाई स्टील  प्लांट के  हयूमन रिसोर्स सेंटर, बीएसपी मेन गेट के पास उपस्थित होना होगा।  

भर्ती की संपूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें – Link, Link

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed