Raipur mayor election: भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग का डर!, पार्षद भेजे जा रहे... |

Raipur mayor election: भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग का डर!, पार्षद भेजे जा रहे…

raipur mayor election, bjp fear, horse trading, bjp corportor tour, navpradesh,

raipur mayor election

रायपुर/नवप्रदेश। रायपुर (raipur mayor election) नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर भजापा (bjp fear) में हार्स ट्रेडिंग (horse trading) का डर दिखाई देने लगा है। यह बात इसलिए भी सामने आ रही है क्योंकि भाजपा के नवनियुक्त पार्षदों को टूर (bjp corporator tour) पर अज्ञात जगह ले जाया जा रहा है।

लो… अब मेयर बनने के लिए पार्षद का चुनाव लड़ना भी नहीं रहा जरूरी

शुक्रवार को सभी भाजपा पार्षदों को भाजपा के पुराने प्रदेश कार्यालय एकात्म परिसर में बुलाया गया। यहां से उन्हें टूर bjp (corporator tour) पर ले जाया जा रहा है।

हालांकि मीडिया से चर्चा में प्रदेश के कुछ वरिष्ठ भाजपा नेताओंं ने इसको लेकर कहा कि इसमें डर वाली कोई बात नहीं है। पार्षदों ने नववर्ष पर पिकनिक मनाने का फैसला किया है। इसलिए वे घूमने के लिए जा रहे हैं।

भाजपा नेताओं ने ये दिया तर्क

भाजपा नेताओं का यह भी कहना है कि रायपुर (raipur mayor election) नगर निगम के मेयर चुनाव में पार्टी का मेयर बनाने की तैयारी हमनें पूरी कर ली है। भाजपा को कोई डर या चिंता नहीं है। चिंता कांग्रेस को होनी चाहिए। दूसरी ओर भाजपा पार्षदों ने मीडिया से कोई बात नहीं कि।

बताया जा रहा है कि भाजपा के ये पार्षद 5 जनवरी को रायपुर लौट आएंगे। जबकि 6 जनवरी को मेयर का चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर रायपुर की सियासी गलियारों में ये आशंका जताई जा रही है कि भाजपा (bjp fear) को हॉर्स ट्रेडिंग (horse trading) का डर है , जिससे बचने के लिए उसकी ओर से पूरी कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *