Hotel lalit mahal : न्यू ईयर पार्टी में उपद्रव मचाने वालों के साथ ही आयोजकों पर ...

Hotel lalit mahal : न्यू ईयर पार्टी में उपद्रव मचाने वालों के साथ ही आयोजकों पर …

hotel lalit mahal, new year party, event organiser, agitator, police file case, navpradesh,

hotel lalit mahal

रायपुर/नवप्रदेश। होटल (hotel lalit mahal) ललित महल में न्यू ईयर (new year party) की खुशियां मनाने के लिए जेब ढीली करने वालों को वह तो नसीब नहीं हुई, लेकिन अब गुस्साए लोगों का नया साल थाना-पुलिस के चक्कर में बर्बाद जरूर होगा।

lalit mahal: new year celebration में मचा हुड़दंग, लेकर भागे बोतलें

आयोजकों (event oraganiser) और वहां उपद्रव (agitators) मचाने वालों के खिलाफ पुलिस ने (police file case) ने अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।

सुविधा देने में कंजूसी कर गए आयोजकों को भी पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया है।  होटल (hotel lalit mahal)ललित महल तोडफ़ोड़ से हुए नुक्सान की भरपाई के लिए इवेंट ऑर्गेनाइजर (event oragniser) और गुस्साई भीड़ (agitators) से करने वाला है।

कार्रवाई के मूड में पुलिस, जुट गई जांच में

कुल मिलाकर ललित महल (hotel lalit mahal) में न्यू ईयर पार्टी (new year party) ऑगेनाइज करने वाली इवेंट कंपनी व पैसा देकर मजे लूटने के लिए पहुंची भीड़ का पूरा साल इस मामले में उलझकर रह गया है।

दोनों पक्षों की गलती की वजह से तार-तार हुई कानून व्यवस्था कोई बड़ा रूप अख्तियार नहीं की, पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अब सभी दोषियों के खिलाफ पुख्ता कार्रवाई के मूड में जांच में जुट गई है।

बुधवार की रात को होटल ललित महल के इस आयोजन और वहां उपद्रव मचाने वालों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस (police file case) ने आयोजकों पर अमानत में खयानत करने तथा न्यू ईयर पार्टी (new year party) में पीने-खाने को लेकर बवाल मचाने वालों पर तोडफ़ोड़ की धारा के तहत एफआईआर किया है।

होटल संचालक पर कोई केस नहीं

होटल ललित महल के मैनेजर और संचालिक पर पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है। क्योंकि न्यू ईयर की ग्रेंड पार्टी इवेंट कंपनी ईन्फ्रारेड के संजय सिंह राजपूत, राहुल तिवारी के खिलाफ धारा 406 का तो तोडफ़ोड़ करने वाली अज्ञात भीड़ के खिलाफ धारा 147, 427 के तहत अपराध दर्ज किया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

मैनेजर ने भी दर्ज कराया केस

वहीं होटल ललित महल के मैनेजर अजय कुमार कर्ष ने भी होटल में तोडफ़ोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इससे साफ है कि दोनों ही पक्षों से पर पुलिस कार्रवाई के बाद होटल प्रबंधक क्षतिपूर्ति का केस दायर करेंगे। वहीं इवेंट ऑर्गेनाइजर के खिलाफ विवेक दुबे ने रिपोर्ट दर्ज करवाया है।

टिकट का रेट, वसूली के पैसे और सीसीटीवी फुटेज की जांच

मंदिर हसौद थाना में दर्ज केस के बाद पुलिस ने जांच टीम बनाकर न्यू ईयर की ग्रेंड पार्टी की पूरी कुंडली बनाने में जुट गई है। आयोजनकर्ताओं व्दारा लोगों से वूसली गई पार्टी की कीमत, टिकट का रेट, पीने-खाने के लिए किये गए वादे, उपलब्ध शराब की ब्रांड, तादात भी जांच में शामिल है।

सीसीटीवी फुटेज से शिनाख्त

इसी तरह तोडफ़ोड़ कब, कैसे और किसने शुरु की, उनका सीसीटीवी फुटेज व मीडिया से फोटो-फूटेज मंगवाकर पुलिस चेहरों की शिनाख्त कर रही है। बहुत जल्द ही होटल ललित महल में न्यू ईयर में फैलाए गए आयोजकों व मजा लूटने आए लोगों व्दारा न्यू सेंस के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *