Rahul ki T-Shirt : टी-शर्ट को 'जूम' कर किया ट्वीट... बीजेपी का तंज- नीचे क्या है...कांग्रेस का पलटवार- हताश नस्ल

Rahul ki T-Shirt : टी-शर्ट को ‘जूम’ कर किया ट्वीट… बीजेपी का तंज- नीचे क्या है…कांग्रेस का पलटवार- हताश नस्ल

Rahul ki T-Shirt: Tweeted by 'zooming' the T-shirt... BJP's taunt - what is below... Congress's counterattack - desperate breed

Rahul ki T-Shirt

नई दिल्ली/नवप्रदेश। Rahul ki T-Shirt : देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का टी-शर्ट पहन कर यात्रा में हिस्सा लेना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन चुका है। फिलहाल ये यात्रा उत्तर भारत से होकर निकल रही है जहां जोरदार ठंड पड़ रही है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने टीशर्ट के नीचे थर्मल (गरम कपड़ा) पहन रखा था। वहीं कांग्रेस ने भक्तों (BJP कार्यकर्ताओं) को हताश नस्ल कहकर पलटवार किया।

BJP नेताओं का दावा

वहीं इसके पहले बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने राहुल गांधी की टीशर्ट (Rahul ki T-Shirt) वाली फोटो को जूम कर उनकी फोटो ट्वीट किया, “स्लीवलेस थर्मल और बटन वाली टी शर्ट झूठे राहुल गांधी के नकली तपस्वी के होने के दावे को उजाकर कर रही है। सर्दियों के मौसम में ठंड लगना सामान्य बात है। राहुल गांधी का टीशर्ट पहनकर नकली प्रचार के लिए ध्यान आकर्षित करने और नौटंकी के अलावा कुछ और नहीं है।” वहीं इसके पहले खुद को बीजेपी कार्यकर्ता बताने वाली प्रीति गांधी ने कहा, ‘तपस्वी थर्मल पहनते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *