BREAKING : रायपुर में सामने आया कोरोना का नया लक्षण, एकाएक..., इसलिए जरूरी है समय रहते...

BREAKING : रायपुर में सामने आया कोरोना का नया लक्षण, एकाएक…, इसलिए जरूरी है समय रहते…

news symptom of covid in raipur, cmho raipur tells about new covid symptom in raipur, navpradesh,

new covid symptom in raipur

New Symptom of Covid in Raipur : एकाएक कमजोरी के बाद स्थिति हो जाती है गंभीर : सीएमएचओ

रायपुर/नवप्रदेश। New Symptom of covid in raipur : छत्तीसगढ़ के रायपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना का नया लक्षण सामने आया है। इसमें प्रभावित व्यक्ति को एकाएक बेहद कमजोरी लगती है लेकिन उन्हें सर्दी या बुखार आदि नहीं आता है। ऐसे में व्यक्ति कोरोना की जांच नहीं कराता और स्थिति एकदम गंभीर होने पर जांच या इलाज के लिए आता है।

रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने नया लक्षण (new symptom of covid in raipur) को लेकर बताया कि रायपुर जिले में 23 मार्च को ऐसे दस केस सामने आए जिसमें अत्यंत गंभीर स्थिति पाए जाने के कारण तीन मरीजों को बचाया जाना संभव नहीं हुआ।

कोरोना जांच का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर किसी को कोरोना पॉजिटिव आता है तो वह समय पर अपना इलाज शुरू कर सकता है। समय पर इलाज शुरू होने से उसके जल्दी स्वस्थ्य होने तथा शरीर पर कम से कम हानि होने की रहती है। इसका दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रभावित व्यक्ति दूसरों को कोरोना नहीं फैलाएंगे।

कमजोरी भी लगे तो करवाएं जांच : सीएमएचओ


उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में इस तरह एकाएक बेहद कमजोरी लगती है तो उन्हें भी तत्काल जांच करानी चाहिए। कलेक्टर डॉ.एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि किसी को कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र जाएं अथवा नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर -104 पर संपर्क कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सरकार द्वारा नि:शुल्क कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। यदि किसी को सर्दी, खांसी, बुखार, साँस लेने में कठिनाई या स्वाद व सूंघने की क्षमता का अभाव हो, तो तत्काल कोरोना की नि:शुल्क जाँच कराएं।

समय पर जांच से नहीं भटकेंगे ऑक्सीजन, वेंटिलेटर के लिए :

कोरोना पॉजिटिव आने की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति डॉक्टर की सलाह से घर या अस्पताल में भर्ती हो पायेंगे। आपातकालीन की स्थिति में ऑक्सीजन या वेंटिलेटर के लिये नहीं भटकेंगे। इस तरह चिकित्सीय खर्चे से भी बचेंगे। उल्लेखनीय है कि एम्स, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालाय, सहित माना, लालपुर और आर्युवेदिक कॉलेज हास्पिटल आदि में कोरोना के इलाज की व्यापक व्यवस्थाएं की गई है। कोरोना जाँच नहीं कराने और आधी-अधूरी दवा खाने पर बीमार बने रहने की स्थिति रहेगी तथा आपातकालीन स्थिति में ऐसे मरीज को ऑक्सिजन/वेंटिलेटर के लिये भटकते रहेंगे। उन्हें इलाज में भी लम्बा समय लगेगा। ऐसे में फेफड़े क्षतिग्रस्त होने की भी संभावना रहती है।

टीका लगवाने की अपील भी की


कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी संबंधितों से अपील है कि वे अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। रायपुर जिले में 58 चिकित्सालय और केन्द्रों में कोरोना के जांच और नि:शुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह जिले के 58 निजी चिकित्सालयों में कोरोना के स:शुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *