Mass Suicide Breaking : बड़ी खबर…पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या

Mass Suicide Breaking : बड़ी खबर…पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या

Mass suicide Breaking: Big news... 4 members of Pahadi Korwa family committed mass suicide

Mass suicide Breaking

जशपुर/नवप्रदेश। Mass Suicide Breaking : जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा परिवार ने फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली है। पति-पत्नी और 2 बच्चों की लाश फांसी पर लटकी हुई मिली है। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सम्हार बहार के झूमरा डूमर बस्ती में ये परिवार रहता था। फिलहाल गांववालों ने लाश को देखकर पुलिस को सूचना दे दी है।

बगीचा थाना पुलिस ने बताया कि बस्ती के पास ही एक पेड़ पर चारों की फांसी पर लटकी हुई लाश मिली है। गांववालों से मिली सूचना पर पुलिस टीम मौके पर रवाना कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है। बता दें कि पहाड़ी कोरवा एक संरक्षित जनजाति है, जिन्हें राष्ट्रपति ने गोद लिया है।

छत्तीसगढ़ की संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा प्रदेश के उत्तर-पूर्व और उत्तर में स्थित जिलों में पाई जाती है। यह जनजाति घने जंगलों में निवास करती है। छत्तीसगढ़ में कुल 42 जनजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 7 को राज्य सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजाति घोषित किया है, इन्हीं जनजातियों में से एक पहाड़ी कोरवा जनजाति भी है।

पहाड़ी कोरवा जनजाति सरगुजा, बलरामपुर और जशपुर जिलों में निवास करती है। इनकी आबादी बेहद कम है। इनकी खास संस्कृति है। यह जनजाति जीवनयापन के लिए पूरी तरह से जंगल (Mass Suicide Breaking) पर निर्भर है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *