हिमालया ड्रग कंपनी ने 'अब दांत हमेशा 10/10' कैम्पेन किया लॉन्च

हिमालया ड्रग कंपनी ने ‘अब दांत हमेशा 10/10’ कैम्पेन किया लॉन्च

Himalaya Drug Company, launches 'Ab tooth always 10/10' campaign,

Himalaya Drug Company

Himalaya Drug Company: द हिमालया कंप्लीट केयर टूथपेस्ट के लिए अपनी नई फिल्म

इंदौर/नवप्रदेश। Himalaya Drug Company: 2020 देश के अग्रणी वैलनेस ब्रांड्स में से एक, द हिमालया ड्रग कंपनी ने अपने ‘अब दांत हमेशा 10/10 अभियान के तहत एक नई फिल्म लॉन्च की।

हिमालया (Himalaya Drug Company) कंप्लीट केयर टूथपेस्ट के लिए यह नया कैम्पेन दांत के दर्द एवं कैविटी को रोकने व अपनी जिंदगी में खुशी लाने के लिए सही टूथपेस्ट का उपयोग करने के महत्व पर केंद्रित है।

इस फिल्म में दो माताओं के बीच की वार्ता दिखाई गई है। वो अपने बच्चों की ओरल हाईज़ीन के बारे में बात कर रही हैं। यह फिल्म नई जीवनशैली में स्थित है। एक मां बता रही है कि अपने बच्चों को रोज सही तरीके से ब्रश करवाने में उसे कितनी मुश्किल होती है।

दूसरी मां हिमालया (Himalaya Drug Company) कंप्लीट केयर टूथपेस्ट का सुझाव देती है और बताती है कि इससे उसके बच्चों की ओरल समस्याओं को दूर रखने में मदद मिलती है।

इस टीवीसी में टूथपेस्ट के मुख्य अवयवों जैसे नीम, त्रिफला और मिसवाक के बारे में बताया गया है। ये प्रभावशाली अवयव दांतों को दर्द एवं कैविटी से बचाते हैं और संपूर्ण ओरल सुरक्षा प्रदान करते हैं।

इसके आगे सैफ अहमद, ब्रांड मैनेजर ओरल केयर, द हिमालया ड्रग कंपनी ने कहा, ”हमारे कैम्पेन ‘अब दांत हमेशा 10/10 द्वारा हमने छोटे बच्चों की असली जिंदगी में ओरल समस्याओं को दिखाने का प्रयास किया है और बताया है कि सही टूथपेस्ट का चुना जाना जरूरी क्यों है।

हिमालया (Himalaya Drug Company) कंप्लीट केयर में नीम, त्रिफला और मिसवॉक है, जो दांतों व मसूढ़ों की रक्षा कर उन्हें मजबूत व सेहतमंद बनाते हैं। ओरल केयर को नजरंदाज करने की प्रवत्ति केवल बच्चों में ही नहीं, बल्कि बड़ों में भी होती है। इसलिए समस्याओं को दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका नियमित तौर पर सही टूथपेस्ट से ब्रश करना है।

कैम्पेन के बारे में प्रतीक श्रीवास्तव, को-फाउंडर, चैप्टर फाईव ने कहा, ”किसी भी मां से बात करिए और वह आपको बताएगी कि उसके बच्चे रोज सही तरीके से दांतों को ब्रश नहीं करते।

इसलिए हिमालया कंप्लीट केयर टूथपेस्ट जरूरी है, जिसमें ओरल समस्याओं के लिए औषधियों का सबसे प्रभावशाली मिश्रण है। दांतों के लिए पूरे अंक पाने के रचनात्मक तरीके से हमारे ग्राहकों के बीच ब्रांड की अच्छी रिकॉल पाने में मदद मिलेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *