General Assembly Municipal Corporation : निगम की सामान्य सभा में बवाल, बैठक स्थगित

General Assembly Municipal Corporation : निगम की सामान्य सभा में बवाल, बैठक स्थगित

General Assembly Municipal Corporation :

General Assembly Municipal Corporation :

0 4 महीने बाद बुलाई गई सामान्य सभा कांग्रेस के पश्चिम उत्तर विधानसभा के संकल्प यात्रा के चलते निरस्त

रायपुर/नवप्रदेश। General Assembly Municipal Corporation : 4 महीने बाद बुलाई गई सामान्य सभा कांग्रेस पार्टी के पश्चिम और उत्तर विधानसभा के संकल्प यात्रा के चलते महापौर एजाज ढेबर के दबाव में सभापति प्रमोद दुबे ने प्रश्नकाल के पहले ही स्थगित कर आगामी 17 अगस्त को 11 बजे सामान्य सभा की घोषणा की। भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने सभापति के निर्णय को गलत बताते हुए कहा कि निगम के इतिहास में पहली बार सामान्य सभा को बिना किसी ठोस कारण के सत्ता दल कांग्रेस के मुख्यमंत्री की चाटूकारिता में लगें महापौर परिषद के दबाव में 5 दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया गया ।

General Assembly Municipal Corporation : यह सदन का अपमान है, निर्वाचित पार्षदों का अपमान है, राजधानी की 15 लाख जनता का अपमान है। आज होने वाले सामान्य सभा मे 34 विषयों पर चर्चा होनी थी , शहर के सडको की दुर्गति , गढ्ढों और बन्द पड़े विकास कार्य पर भाजपा पार्षद दल महापौर से जवाब भी चाहता था । शहर की समस्याओं से सम्बंधित भाजपा के 11 पार्षदों के प्रश्नों के उत्तर भी आज सदन के पटल में रखे जाने थे।

General Assembly Municipal Corporation : भाजपा पार्षद एवम प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा कि निगम के खाली खजाने के महापौर एजाज ढेबर के पास सदन में विपक्षी भाजपा पार्षदों के सवालों के जवाब नही थे क्योंकि आज पूरे शहर की सड़कें गढ्ढों , डबरों में तब्दील हो गई है पूरे शहर की सड़कें जगह जगह खुदी हुई है । हर वार्ड में 50 लाख का विकास कार्य करवाने वाले महापौर एजाज ढेबर भाजपा के पार्षदों को क्या जवाब देते क्योंकि विकास के लिए दी गई यह राशि भी महापौर अपने ही राज्य के कांग्रेस सरकार से स्वीकृत नही करवा पाए हैं । आज सदन में उपस्थित सभी पक्षों ने देखा कि विपक्षी दल भाजपा को विश्वास में लिए बैगर सत्ता पक्ष कांग्रेस के महापौर की परिषद ने सभापति के डायस में चारो ओर से उन्हें घेर कर सदन को स्थगित कराने की घोषणा करवाई । सभापति प्रमोद दुबे ने आज अपनी आसन्दी की निष्पक्षता पर भी प्रश्नचिन्ह खडा कर एक तरफा सदन स्थगित करने की घोषणा करते हुए 5 दिन बाद 17 अगस्त को आगामी बैठक बुलाने की घोषणा कर सत्ता पक्ष के साथ खड़े दिखाई दिये ।

सभापति के द्वारा सदन की कार्यवाही एकतरफा स्थगित करने के विरोध में भाजपा पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे , उपनेता मनोज वर्मा के नेतृत्व में सामान्य सभा कक्ष से नीचे आकर गाँधी प्रतिमा के समक्ष बैठ कर 1 घण्टे तक धरना देते हुए भगवान से प्रार्थना की कि निष्पक्षता पूर्वक सदन चलाने की सद्बुद्धि सभापति प्रमोद दुबे को भगवान दे जिससे कि 15 लाख जनता की समस्याओं पर निर्वाचित पार्षद सदन में चर्चा कर सकें । सदन स्थगित करने का जो निर्णय सभापति ने लिया सभी भाजपा पार्षदों ने उसकी निन्दा भी की । सदन और जनता के प्रति जवाबदारी से भागने वाले कांग्रेस के महापौर एजाज ढेबर और उनकी परिषद को भाजपा पार्षदों ने भगोड़ा करार देते हुए नारेबाजी भी की ।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed