Gariaband Breaking News : गरियाबंद DEO की छुट्टी…सीएम दौरे के अगले ही दिन जारी हुआ आदेश देखें

Gariaband Breaking News
रायपुर/नवप्रदेश। Gariaband Breaking News : गरियाबंद डीईओ की छुट्टी हो गयी है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आयी शिकायतों के बाद गरियाबंद डीईओ को हटाने का आदेश दिया है।
गरियाबंद के डीईओ करमन खाटकर को डीपीआई भेजा गया है, वहीं रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सहायक संचालक डीएस चौहान को गरियाबंद का नया डीईओ (Gariaband Breaking News) बनाया गया है।
